13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां व दो पुत्रियों के शव मिले

रांचीः लक्ष्मी नगर निवासी संजय कुमार की लापता पत्नी रीता देवी, पुत्री स्नेहा रानी व अंजलि कुमारी का शव मंगलवार को कांके डैम में मिला. डैम में तीन शवों के होने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दिन के लगभग 11.30 बजे शवों को […]

रांचीः लक्ष्मी नगर निवासी संजय कुमार की लापता पत्नी रीता देवी, पुत्री स्नेहा रानी व अंजलि कुमारी का शव मंगलवार को कांके डैम में मिला. डैम में तीन शवों के होने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दिन के लगभग 11.30 बजे शवों को डैम से बाहर निकाला गया. इस दौरान संजय कुमार के परिवार के सदस्य समेत शुभचिंतक भी वहां मौजूद थे. इससे पहले रविवार को संजय की दो पुत्रियों रिद्धि और सिद्धि का शव डैम से निकाला गया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम है. मंगलवार की देर शाम पांचों शवों का हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया.

कैसे मिली शव की जानकारी : मंगलवार की सुबह कुछ लोग डैम के किनारे जलकुंभी की ओर गये थे. वहां उन्हें दरुगध मिली. शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. सूचना मिलते ही भाजपा नेता सुवेश पांडेय समेत कई लोग वहां पहुंचे. उसके बाद पीछे से पुलिस पहुंची. बाद में सुवेश समेत कुछ लोग कांके रोड स्थित डैम के किनारे पहुंचे और हस्त निर्मित नाव लेकर जलकुंभी की ओर गये. उसके बाद एक-एक कर शवों को निकाला गया. तीन में से दो शव एक साथ थे, जबकि एक शव अलग था. बाद में तीनों शवों को रिम्स पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया.

कुत्तों ने नोच खाया था : स्थानीय लोगों के अनुसार तीन दिनों तक डैम में पड़े रहने के कारण तीनों शव क्षत-विक्षत हो गये थे. मां और बेटी का शव जलकुंभी में फंसा हुआ था, जबकि एक शव किनारे पड़ा हुआ था. शव के कुछ हिस्सों को कुत्तों ने भी नोच खाया था. सभी शवों को सोसो जानेवाले पुल के पास से निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता संजय सेठ व कांग्रेस नेता सुनील सहाय भी पहुंचे. संजय सेठ ने 18. 5 हजार, जबकि सुनील सहाय ने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें