रांचीः लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मिशन चौक के पास मंगलवार की रात लगभग 8.30 बजे जमीन कारोबारी परवेज आलम (37 वर्ष) के हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार परवेज अपनी कार से मिशन ग्राउंड आजाद बस्ती स्थित अपना घर लौट रहा था. उसी वक्त बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मिशन चौक के पास उस पर फायरिंग की. एक गोली उसके सीने में, जबकि दूसरी हाथ में लगी. गोली लगते ही परवेज वहीं गिर गया. घायलावस्था में उसने अपने भाई जावेद को फोन किया और घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही जावेद समेत कुछ लोग उसे राज अस्पताल ले गये, वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
मामले को लेकर परिजनों ने परवेज के पाटर्नर मुन्ना और सब्बो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है. सूचना मिलने पर सिटी एसपी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.