Advertisement
दूसरे राज्यों से 32 बच्चे वापस
सीआइडी की टीम ने कई राज्यों में चलाया अभियान रांची : ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीआइडी द्वारा दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, अजमेरशरीफ, लखनऊ व अहमदाबाद से कुल 104 बच्चों को बरामद किया गया है. इसमें 57 बच्चे ( 32 लड़के व 22 लड़कियां) झारखंड के हैं. इनमें से 32 बच्चों को सोमवार को रांची लाया […]
सीआइडी की टीम ने कई राज्यों में चलाया अभियान
रांची : ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीआइडी द्वारा दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, अजमेरशरीफ, लखनऊ व अहमदाबाद से कुल 104 बच्चों को बरामद किया गया है. इसमें 57 बच्चे ( 32 लड़के व 22 लड़कियां) झारखंड के हैं.
इनमें से 32 बच्चों को सोमवार को रांची लाया गया. बरामद बच्चों में दो की उम्र 10 साल से कम है और शेष 18 साल से कम उम्र के हैं. यह जानकारी सीआइडी के एडीजी रेजी डुंगडुंग और आइजी संपत मीणा ने पत्रकारों को दी.
आइजी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीआइडी की सात टीमों को आठ राज्यों में भेजा गया था. टीमों ने वहां के सेल्टर होम व दूसरी जगहों पर रह रहे बच्चों को बरामद किया. तीन टीमें रांची लौट आयी हैं, जबकि चार टीमों का आना बाकी है. बरामद बच्चों की घर वापसी और पुनर्वास के लिए समाज कल्याण विभाग से सहयोग मांगा गया है, जो बच्चे दूसरे राज्यों के हैं. उनके बारे में उस राज्य के नोडल अधिकारी को सूचना दे दी गयी है.
उन्होंने बताया कि बरामद किये गये 104 बच्चों में से 57 झारखंड के, 24 बिहार के, 15 तेलंगाना के, तमिलनाडु व महाराष्ट्र के दो-दो और ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के एक-एक बच्चे शामिल हैं. झारखंड के दो बच्चों के बारे में पता नहीं चल पाया है कि वह किस जिला के हैं.
22 जिले के इंस्पेक्टर नहीं आये, अब बैठक 13 को
बच्चों से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए हर जिले में स्पेशल जुबेनाइल पुलिस ऑफिसर्स (एसजेपीओ) को मनोनीत किया गया है. एसजेपीओ के लिए इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को मनोनीत किया गया है. पिछली बैठक 23 अप्रैल को हुई थी. बैठक में ऑपरेशन मुस्कान को लेकर अधिकारियों के बीच चर्चा हुई थी.
उसी बैठक में सीआइडी के आइजी ने सभी जिलों से आये इंस्पेक्टर से कहा था कि अगली बैठक 11 मई को होगी, लेकिन आज 22 जिले से पदाधिकारी नहीं पहुंचे. सिर्फ रामगढ़ व देवघर जिला से इंस्पेक्टर सीआइडी मुख्यालय में पहुंचे.
इस कारण बैठक नहीं हो सकी. सोमवार को सीआइडी की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि एसजेपीओ की बैठक 13 मई को होगी, जिलों के मनोनीत पदाधिकारी को शामिल होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement