चेन्नई. मद्रास हाइकोर्ट के विवादास्पद जज जस्टिस सीएस कर्णन ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह चीफ जस्टिस संजय किशन कौल को उनकी ‘कथित धमकी’ के संबंध में गुमराह करनेवाला दुष्प्रचार कर रहा है. जस्टिस कौल को सोमवार को लिखे पत्र में उन्होंने कुछ खबरों का उल्लेख किया और कहा कि मीडिया ने यह कह कर उनकी छवि धूमिल की है कि ‘मैंने आपको लिखे अपने पत्र में धमकी का सहारा लिया है’. जस्टिस कर्णन ने अपने पत्र में कहा, ‘मैं आपको या किसी और को उस मामले में धमकी देनेवाला आखिरी व्यक्ति होऊंगा. इसलिए मेरे इस वक्तव्य को इस तरीके से मेरे खिलाफ लगाये गये किसी भी लांछन के दाग को पोंछने के लिए आखिरी मानें.’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही मैं हमेशा इस पवित्र अदालत के शिष्टाचार और मर्यादा को कायम रखने का प्रयास कर रहा हूं.’ जस्टिस के कर्णन के पत्र की प्रति मीडिया को दी गयी. जस्टिस कर्णन ने न्यायिक कार्य के मुद्दे का उल्लेख किया और कहा कि उनकी मंशा सिर्फ मुख्य न्यायाधीश के नजरिये को बदलने की थी. यह किसी भी तरीके से उनके खिलाफ धमकी नहीं थी.
जस्टिस कर्णन का मीडिया पर दुष्प्रचार का आरोप
चेन्नई. मद्रास हाइकोर्ट के विवादास्पद जज जस्टिस सीएस कर्णन ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह चीफ जस्टिस संजय किशन कौल को उनकी ‘कथित धमकी’ के संबंध में गुमराह करनेवाला दुष्प्रचार कर रहा है. जस्टिस कौल को सोमवार को लिखे पत्र में उन्होंने कुछ खबरों का उल्लेख किया और कहा कि मीडिया ने यह कह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement