केजीवीके के राजेश कुमार ने बताया कि ग्रीन कॉलेज में प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को कृषि व पशुपालन से जुड़े व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा़ झारखंड में सिर्फ केजीवीके व टाटा स्टील को ही जर्मनी की वेल्थुंगर हिल्से ने इस कार्य के लिए चुना है़.
प्रस्तावित ग्रीन कॉलेज में मामूली शुल्क लेकर तीन तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे. पहला तीन माह का पारा वेट ट्रेनिंग, दूसरा एक माह का डेयरी वर्कर व तीसरा इंटीग्रेटेड सस्टेनेबल फार्मिग पर एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम़ इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षणार्थियों का चयन जारी है तथा केजीवीके में मई के दूसरे सप्ताह के उपरांत कोर्स की शुरुआत की जायेगी. कोर्स को पूरा करनेवाले युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए तीस प्रतिशत क्लास रूम ट्रेनिंग व सत्तर प्रतिशत ऑन फार्म ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है. केजीवीके में इस कोर्स में नामांकन के लिए मोबाइल नंबर 09534546433 पर संपर्क किया जा सकता है़.