24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाशक्ति ही भ्रष्टाचार से निपटेंगे : मजूमदार

फोटो…सुनील….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची ब्लैक मनी, मनी लांडरिंग : द चैलेंजेज अहेड टू द इंडियन इकॉनमी विषय पर लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का रविवार को समापन हुआ. संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, एनजीओ वीकैन, आइटीडीएम, इंडियन काउंसिल ऑफसोशल साइंस रिसर्च और झारक्र ाफ्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. मुख्य […]

फोटो…सुनील….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची ब्लैक मनी, मनी लांडरिंग : द चैलेंजेज अहेड टू द इंडियन इकॉनमी विषय पर लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का रविवार को समापन हुआ. संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, एनजीओ वीकैन, आइटीडीएम, इंडियन काउंसिल ऑफसोशल साइंस रिसर्च और झारक्र ाफ्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में महाधिवक्ता आरएस मजूमदार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से युवा शक्ति को निपटना होगा. अंतिम दिन तीन टेक्निकल सेशन हुए. बीएचयू के डॉ मनोज पद्य, लॉ विवि रांची के डॉ मूर्ति, संत जेवियर कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष शिशिर चौधरी और इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट डॉ एमके चतुर्वेदी ने इन टेक्निकल सेशन में चेयरपर्सन की भूमिका निभायी. ……………….अपराध के लिए कड़ा दंड जरूरीविवि के कुलपति ने कहा की जब तक इस अपराध के लिए कड़ा दंड नहीं दिया जायेगा तब तक यह बीमारी दीमक की तरह पूरे देश को खा जायेगी. लोग ईमानदार बनें. मुख्य अतिथि ने कहा की ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल नामक संस्था द्वारा किये गये अध्ययन में पाया गया कि 62 फीसदी से अधिक देशवासियों को सरकारी कार्यालयों में अपना काम करवाने के लिए रिश्वत या ऊंचे दरजे के प्रभाव का प्रयोग करना पड़ा. वर्ष 2008 में पेश की गयी इसी संस्था की रिपोर्ट ने बताया है कि भारत में लगभग 20 करोड़ की रिश्वत अलग-अलग लोकसेवकों को दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें