चौपारण. थाना क्षेत्र में अलग-अलग वाहन दुर्घटना में रविवार को चार मजदूर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉ धीरज कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पहली घटना रविवार सुबह पांच बजे सियरकोनी घाटी में हुई. बंगाल से हरी सब्जी लेकर डेहरी जाने के क्रम में एक पिकऑप वाहन पहले से खड़े ट्रक में धक्का मार दिया. घटना में चालक तपन महंथो (20 वर्ष) तथा गाड़ी पर सवार सब्जी व्यवसायी निताय पाल (55 वर्ष) घायल हो गये. दोनों बंगाल के रहने वाले थे. जबकि दूसरी घटना रविवार को सुबह 11 बजे पांडेयबारा जीटी रोड पर घटी. जहां एक ट्रैक्टर और ट्रक के बीच सामने से टक्कर हो गयी. घटना में ट्रैक्टर पर सावार मजदूर रीत लाल कुमार भुइयां (28 वर्ष), उमेश भुइयां (22 वर्ष), आशीष भुइयां (16 वर्ष) तथा सूरज भुइयां (19 वर्ष) घायल हो गये. सभी घायल मजदूर इटखोरी प्रखंड के सोकी गांव के रहने वाले हैं. मजदूरों ने बताया कि वे पिपरा गांव में ईंटा गिरा कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया.
अलग-अलग दुर्घटना में छह लोग घायल
चौपारण. थाना क्षेत्र में अलग-अलग वाहन दुर्घटना में रविवार को चार मजदूर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉ धीरज कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पहली घटना रविवार सुबह पांच बजे सियरकोनी घाटी में हुई. बंगाल से हरी सब्जी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement