1. गरमियों में रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो जैसे ट्रेडिशनल ब्राइट कलर्स की बजाय ब्लश पिंक, मिंट ग्रीन, लेवेंडर टोन्स जैसे लाइट पेस्टल शेड्स के कपड़े पहनें. 2. धूप में जाने से पहले स्कीन के साथ कपड़ों का भी खास ख्याल रखना चाहिए. बच्चे हों या बड़े सभी को कॉटन, लिनेन, होजरी मेटेरियल के कपड़े पहनने चाहिए. 3. इस मौसम में लड़कियां खास कर स्लीवलेस, मेगा स्लीवस, वन पीस, कॉटन जींस आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं, जबकि लड़के होजरी मेटेरियल की टी शर्ट और शर्ट का इस्तेमाल करें.4. डिजाइनर के अनुसार गरमी में डार्क कलर्स आरामदायक अनुभव नहीं देता है. लाइट टोन के पेस्टल कलर्स एलिगेट और क्लासी लुक देता है. यह आंखों को भी सुकून देता है. इसलिए यंगस्टर्स ओकेजन वियर में भी पेस्टल शेड्स पसंद कर रहे हैं. 5. पेस्टल शेड्स के साथ फ्लोरल, 2 डी,3 डी प्रिंट्स भी केजुअल वियर फैशन में है. गरमियों में कूल इफेक्ट देने के लिए इस कलेक्शन में सिंपल वर्क, कंफर्टेबल फेब्रिक और विभिन्न कलर्स का इस्तेमाल करंे. 6. ब्लश पिंक, मिंट ग्रीन, लेवेंडर टोंस, लेमन यलो, सी ग्रीन, बेज, पीच, बेबी पिंक, एरो, वाइन कलर आदि कलर का प्रयोग करें. 7. धूप से स्कीन में जलन, रियेक्शन होना, कलर फेड होना, स्कीन का कलर डार्क होना, सन बर्न आदि से बचने के लिए स्लीव लेस कपड़ा कम पहनना चाहिए.
BREAKING NEWS
गरमियों में ऐसे कपड़े पहनें
1. गरमियों में रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो जैसे ट्रेडिशनल ब्राइट कलर्स की बजाय ब्लश पिंक, मिंट ग्रीन, लेवेंडर टोन्स जैसे लाइट पेस्टल शेड्स के कपड़े पहनें. 2. धूप में जाने से पहले स्कीन के साथ कपड़ों का भी खास ख्याल रखना चाहिए. बच्चे हों या बड़े सभी को कॉटन, लिनेन, होजरी मेटेरियल के कपड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement