27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार विकास मंच का धरना 12 को

हैदरनगर (पलामू). मानवाधिकार विकास मंच मोहम्मदगंज प्रखंड की 12 सूत्री मांगों को लेकर 12 मई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देगा. मंच के अध्यक्ष बलिंदर सिंह व संस्थापक रामचंद्र मिश्रा ने बताया कि सरकार ने मोहम्मदगंज को प्रखंड तो बना दिया, मगर यहां नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है. जन समस्याओं के समाधान को […]

हैदरनगर (पलामू). मानवाधिकार विकास मंच मोहम्मदगंज प्रखंड की 12 सूत्री मांगों को लेकर 12 मई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देगा. मंच के अध्यक्ष बलिंदर सिंह व संस्थापक रामचंद्र मिश्रा ने बताया कि सरकार ने मोहम्मदगंज को प्रखंड तो बना दिया, मगर यहां नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है. जन समस्याओं के समाधान को लेकर मंच चरणबद्ध आंदोलन करेगा. पहली कड़ी में धरना दिया जायेगा. मंच की मांगों में प्रखंड स्तरीय अस्पताल की स्थापना, प्रखंड मुख्यालय में चिकित्सकों का पदस्थापन, अधिकारी व कर्मचारी कार्य अवधि के दरम्यान प्रखंड मुख्यालय में रहे, कादल कुर्मी पंचायत के भरुही गांव को पंचायत मुख्यालय से जोड़ने व वहां बिजली की व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू करने, किसानों के कर्ज की माफी, नीलगायों द्वारा फसलों की बरबादी से मुक्ति दिलाने, कादल कुर्मी पंचायत का प्रज्ञा केंद्र पंचायत मुख्यालय में ही चालू कराने, भूमि अधिग्रहण बिल 2015 वापस लेने, सभी पंचायत सचिवालयों में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक की उपलब्धता समेत कई अन्य मांग शामिल है. धरना को सफल बनाने को लेकर मंच के संरक्षक अजीत कुमार सिंह व संयोजक रामदेव महतो गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें