नयी दिल्ली. किसी बड़ी फिल्म का सीक्वल बनाना हमेशा से ही फिल्मकारों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है और निर्देशक आनंद एल राय भरोसा दिलाते हैं कि उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ महज उनकी पहली फिल्म का दूसरा भाग नहीं है बल्कि दोनों शीर्ष पात्रों को नये सिरे से पेश भी करती है.आनंद मानते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म पर पहले ही 2011 में आई उनकी पहली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ जितना या उससे ज्यादा दमदार साबित करने का बोझ है और उन्होंने कंगना रनौत तथा आर माधवन के साथ दूसरी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. उन्होंने कहा, ‘सीक्वल बनाने का दबाव अलग ही होता है. आपको उन सभी आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करनी होती है जो लोग दूसरी फिल्म को लेकर बनाते हैं. आपको साबित करना होता है कि यह केवल ऐसे ही नहीं है. मेरे पास कहानी कहने की एक वजह है और इस बात को सही साबित करने की बडी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है.’ आनंद के मुताबिक, ‘मैं विश्वास दिला सकता हूं कि यह एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है जो आपको जोड़ कर रखती है.’ ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना एक हरियाणवी एथलीट का अतिरिक्त किरदार भी कर रहीं हैं.कंगना की दोहरी भूमिका के बारे में फिल्म निर्देशक का कहना है कि यह कहानी की जरूरत थी. फिल्म में जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और स्वरा भास्कर भी दिखाई दंेगे. यह 22 मई को सिनेमाघरों में लगेगी.
BREAKING NEWS
‘तनु वेड्स मनु रिटंर्स’ केवल सीक्वल नहीं
नयी दिल्ली. किसी बड़ी फिल्म का सीक्वल बनाना हमेशा से ही फिल्मकारों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है और निर्देशक आनंद एल राय भरोसा दिलाते हैं कि उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ महज उनकी पहली फिल्म का दूसरा भाग नहीं है बल्कि दोनों शीर्ष पात्रों को नये सिरे से पेश भी करती है.आनंद मानते हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement