Advertisement
झारखंड के निवेशकों के 6400 करोड़ डूबे
बाजार में तेज गिरावट से निवेशक परेशान, मार्च से अब तक 3000 अंक गिरा सेंसेक्स भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा डिग रहा है दिनेश केडिया रांची : बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) के सूचकांक सेंसेक्स में लगातार गिरावट से निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. मार्च से अब तक झारखंड के निवेशकों को […]
बाजार में तेज गिरावट से निवेशक परेशान, मार्च से अब तक 3000 अंक गिरा सेंसेक्स
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा डिग रहा है
दिनेश केडिया
रांची : बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) के सूचकांक सेंसेक्स में लगातार गिरावट से निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. मार्च से अब तक झारखंड के निवेशकों को 6510 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.बाजार के जानकारों के अनुसार चार मार्च से अब तक बीएसइ का मार्केट कैप (बाजार पूंजी) 8,13,750 करोड़ रुपये कम हो चुका है. यानी पूरे देश के निवेशकों को आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में तेज गिरावट का दौर जारी है.
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 4 मार्च के 30,025 अंक से अभी करीब 11.5 प्रतिशत नीचे आ चुका है. आम निवेशक बाजार में आ रही गिरावट से परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाये. बाजार में गिरावट का रुख से छोटे निवेशकों में सबसे ज्यादा खलबली मची है.
इस साल चार मार्च को सेंसेक्स 30,000 के आंकड़े को पार कर गया था. इसके बाद से दो माह में इसमें 3400 अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. सात मई को सेंसेक्स 26,599 अंक पर बंद हुआ. साथ ही बाजार पूंजी भी 106 लाख करोड़ से घट कर 98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है. पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देनेवाले बाजार में शामिल बीएसइ ने 31 प्रतिशत का रिटर्न दिया. यह चीन के बाद दूसरा सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला इंडेक्स रहा.
बाजार की गिरावट में विदेशी निवेशकों की जोरदार बिकवाली को प्रमुख कारण बताया जा रहा है. वे अब तक बाजार से 9500 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं. जानकारों के अनुसार आनेवाले दिनों में यह और बढ़ेगा.
इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमत निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. साथ ही भारत में बड़े फैसलों में हो रही देरी से भी विदेशी निवेशकों का भरोसा डिग रहा है.
अमेरिका में ट्रेक डेफिसिट भी छह माह के शीर्ष पर है. वेदांत सीक्यूरिटीज के ललित त्रिपाठी के अनुसार बाजार में फिलहाल गिरावट का दौर रहेगा. यूरोप में कुछेक देश फिर से दिवालिया होने की कगार पर हैं. इससे भी बाजार में चिंता दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement