रांची : मोरहाबादी स्थित शुभ संस्कार कियेटिव डांस अकादमी ने शनिवार को चौथी वर्ष गांठ मनायी. सीएमपीडीआइ के मयूरी प्रेक्षागृह में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अकादमी के बच्चों ने गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन किया. शहर के गणमान्य लोगों के बीच बच्चों ने अपनी कला से खूब मनोरंजन किया. बच्चों की विशेष पेशकश थी मां दुर्गा के नौ रूपों का नृत्य नाटिका के माध्यम से मंचन. आकर्षक वेशभूषा में सजे इन बच्चों ने मां दुर्गे का रूप धारण कर महिषासुर के मर्दन का मंचन किया. इसे दर्शक ों की खूब सराहना मिली. इससे पूर्व बच्चों ने कथक का जबरदस्त प्रदर्शन किया. कथक के अनेकों रूप से दर्शकों को अवगत कराया. मोहक नृत्य ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. बॉलीवुड धमाका में छोटी-छोटी बच्चियों ने चीटियां कलाइयां रे… गीत पर नृत्य किया. सो गया ये जहां, सो गया आसमां… गीत पर नृत्य करनेवाले बच्चों ने खूब आकर्षित किया. जाजपुर (नगड़ी) स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने फिल्मी धून पर नृत्य पेश किया. हम संस्कार देते हैं : डॉ शुक्ला इस मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल की संचालिका डॉ ऋता शुक्ला ने कहा कि हम बच्चों को संस्कार देते हैं. शिक्षा उसका एक हिस्सा है. दो वर्ष पूर्व नगड़ी में यह स्कूल शुरू किया गया था. आज 100 से अधिक बच्चे यहां है, ज्यादतर ग्रामीण परिवेश के बच्चे हैं. उनको नृत्य की शिक्षा भी इस डांस अकादमी के माध्यम से दी जाती है. इस मौके पर अशोक भगत, दूरदर्शन के निदेशक शैलेश पंडित सहित कई गणमान्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शुभ संस्कार डांस अकादमयी ने मनायी चौथी वर्षगांठ (पढ़ लें)
रांची : मोरहाबादी स्थित शुभ संस्कार कियेटिव डांस अकादमी ने शनिवार को चौथी वर्ष गांठ मनायी. सीएमपीडीआइ के मयूरी प्रेक्षागृह में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अकादमी के बच्चों ने गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन किया. शहर के गणमान्य लोगों के बीच बच्चों ने अपनी कला से खूब मनोरंजन किया. बच्चों की विशेष पेशकश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement