20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर गूंजे बांग्ला गीत

मेकॉन कम्युनिटी हॉल में मजलिस ने मनायी जयंतीसंवाददाता, रांचीगुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर मजलिस संस्था ने मेकॉन कम्युनिटी हॉल में बांग्ला गीतों से शनिवार की शाम शमा बांधा. कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गये सामूहिक गीत तोमार होलो शुरू…, जागो रोने जाये…, प्राण चाई… से न सिर्फ श्रोता मंत्रमुग्ध हुए, बल्कि पूरे कार्यक्रम की रौनक […]

मेकॉन कम्युनिटी हॉल में मजलिस ने मनायी जयंतीसंवाददाता, रांचीगुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर मजलिस संस्था ने मेकॉन कम्युनिटी हॉल में बांग्ला गीतों से शनिवार की शाम शमा बांधा. कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गये सामूहिक गीत तोमार होलो शुरू…, जागो रोने जाये…, प्राण चाई… से न सिर्फ श्रोता मंत्रमुग्ध हुए, बल्कि पूरे कार्यक्रम की रौनक बढ़ गयी. बांग्ला गीतों के जरिये गुरुदेव को याद करने की शुरुआत मजलिस के अध्यक्ष एसआर सेनगुप्ता की पत्नी एस सेनगुप्ता ने की. शुक्ला दास गुप्ता, बरनाली चटर्जी, विशाखा चटर्जी, सुजाता भौमिक, रुबेला पाल, विजय भौमिक ने सामूहिक गीत से गुरुदेव को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में रूपाली चक्रवर्ती के निर्देशन में जेसिया घोष और अनुश्री पाल ने तोमार खोलो हावा…, फागुने हवाई हवाई…युगे युगे रोवींद्रनाथ… के बोलों से दर्शकों को घंटों बांधे रखा. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुलाम मोहम्मद और किशोर कुमार चक्रवर्ती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.नृत्य नाटिका से आंखें हुईं नममजलिस के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी नृत्य नाटिका काले मृगोया से श्रोताओं की आंखें नम हो गयीं. नृत्य नाटिका के जरिये राजा दशरथ द्वारा अनजाने में श्रवण कुमार को तीर से मारने की घटना को दर्शाया गया. इस नाट्य रूपांतरण में श्रवण कुमार के अंधे माता-पिता के पुत्र वियोग की दर्दनाक प्रस्तुत की गयी. इतना ही नहीं राजा दशरथ को यह श्राप दिया गया कि कैसे उन्हें भी पुत्र वियोग की स्थिति से गुजरना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें