रांची: चेहरे को झुलसा देने वाली गरमी से सभी परेशान हैं. खास कर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है. धूप का सबसे ज्यादा असर चेहरे पर पड़ता है.
शरीर को कपड़ों से ढक कर तो धूप से तो बचा लेते हैं, पर चेहरे का बचाव ठीक से नहीं हो पाता है. नतीजतन चेहरे की त्वचा सबसे ज्यादा बेजान नजर आती है. मगर स्किन के अनुरूप सही फेशियल के इस्तेमाल से चेहरों को सूर्य की तपिश से बचाया जा सकता है.
इमरॉल्ड फेशियल कारगर
तेज धूप में चेहरा खराब न हो, इसके लिए हाइड्रेशन एडवांस फेशियल व इमरॉल्ड फेशियल ज्यादा कारगर है. गरमी में पसीने व धूल से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं. ऐसे में हाइड्रेशन एडवांस फेशियल व इमराल्ड फेशियल कराने से बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं. साथ ही बैक्टीरिया भी खत्म हो जाता है. इसके लिए पार्लर में 1295 से लेकर 2495 रुपये तक खर्च करने होंगे.