18 अक्तूबर 2005 को हुई थी पहलवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने टैगोर हिल के पीछे ओपेन एयर थियेटर के निर्माण का फैसला किया था. इस विहंगम स्थल पर थियेटर से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश कला-संस्कृति विभाग को दिया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वयं इस स्थल का भ्रमण किया था. जाने-माने शिक्षाविद व संस्कृति कर्मी डॉ रामदयाल मुंडा (अब स्वर्गीय) भी उनके साथ थे. ओपेन एयर थियेटर की परिकल्पना स्व मुंडा की ही थी. आठ अक्तूबर 2005 को टैगोर हिल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री व सरकारी अफसरों की टोली इसके पिछले इलाके में पहुंची, जहां ओपेन एयर थियेटर प्रस्तावित था. डॉ रामदयाल मुंडा ने मुख्यमंत्री को थियेटर के बारे विस्तार से बताया था. सीएम ने ऐन मौके पर इससे संबंधित फाइल बढ़ाने का निर्देश साथ रहे पर्यटन सचिव एसके चौधरी को दिया था. 10 साल पहले दिये गये निर्देश पर आज तक अमल नहीं हो सका है. कला-संस्कृति विभाग के एक पूर्व अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद टैगोर हिल का फिर से दौरा किया गया था, तब तक वहां कुछ प्रभावशाली राजनीतिज्ञ व ठेकेदारों ने जमीन खरीद ली थी. वहां निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था. कुछ तो इसी कारण से तथा कुछ विभागीय सुस्ती से यह काम नहीं हो सका. इधर झारखंड के रंग कर्मियों व संस्कृति कर्मियों की मांग है कि थियेटर बने. इससे सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों के लिए कलाकारों को एक अच्छा मंच मिल जायेगा, साथ ही स्व डॉ रामदयाल मुंडा के प्रति यह श्रद्धांजलि भी होगी.
BREAKING NEWS
10 साल में भी नहीं बना ओपेन एयर थियेटर…..फाइल फोटो ट्रैक पर है
18 अक्तूबर 2005 को हुई थी पहलवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने टैगोर हिल के पीछे ओपेन एयर थियेटर के निर्माण का फैसला किया था. इस विहंगम स्थल पर थियेटर से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश कला-संस्कृति विभाग को दिया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वयं इस स्थल का भ्रमण किया था. जाने-माने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement