28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज के बच्चे भावी नेता हैं

डीपीएस में शपथ ग्रहण समारोहफोटो कौशिक भैयालाइफ रिपोर्टर @ रांचीदिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन ने कहा कि आज के बच्चे ही भावी नेता हैं. इन पदों पर कार्य करते हुए उनमें नेतृत्व करने की क्षमता, सही समय पर सही निर्णय लेना, […]

डीपीएस में शपथ ग्रहण समारोहफोटो कौशिक भैयालाइफ रिपोर्टर @ रांचीदिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन ने कहा कि आज के बच्चे ही भावी नेता हैं. इन पदों पर कार्य करते हुए उनमें नेतृत्व करने की क्षमता, सही समय पर सही निर्णय लेना, कर्तव्यनिष्ठा और लगन जैसे गुण विकसित होंगे. उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें चाहिए जीवन में जितनी भी असफलतायें आयें, कोशिश करने का प्रयास कभी नहीं छोड़ना चाहिए. प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि वर्तमान युग में बच्चों को नैतिक मूल्यों की महत्ता और उपयोगिता समझाना आवश्यक है. जिससे उनमें सेवा भाव, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, नेतृत्व क्षमता और संकल्प की ढृढ़ता का समावेश हो. सीनियर विंग में हेड ब्वाय विवेक गुप्ता और हेड गर्ल आर्यका निधि को बनाया गया. जूनियर विंग में हेड ब्वाय आशमन कुमार और हेड गर्ल नसीता इमाम चुनी गयी. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें