Advertisement
लगातार समस्याओं से जूझ रहे लोगों का फूटा आक्रोश
रांची : पानी व बिजली संकट को लेकर शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. हिंदपीढ़ी, ग्वाला टोली, सेंट्रल स्ट्रीट, लेक रोड, नाला रोड, कलाल टोली व उसके आसपास के लोगों ने सड़क पर उतर कर अपने गुस्से का इजहार किया. सैकड़ों लोगों ने एकरा मसजिद व गुरुद्वारा के समीप सुबह आठ बजे से लेकर […]
रांची : पानी व बिजली संकट को लेकर शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. हिंदपीढ़ी, ग्वाला टोली, सेंट्रल स्ट्रीट, लेक रोड, नाला रोड, कलाल टोली व उसके आसपास के लोगों ने सड़क पर उतर कर अपने गुस्से का इजहार किया. सैकड़ों लोगों ने एकरा मसजिद व गुरुद्वारा के समीप सुबह आठ बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक रोड जाम रखा. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जाम से निजात पाने के लिए वाहनों को दूसरे रोड में डायवर्ट करना पड़ा. वहां पर मेयर आशा लकड़ा, जिला प्रशासन के अधिकारी, हिंदपीढ़ी पुलिस, अंजुमन के सदर इबरार अहमद सहित मुहल्ले के गणमान्य लोगों ने सभी को समझा कर शांत कराया. पानी की समस्या के निराकरण को लेकर शाम चार बजे मुसाफिर खाना परिसर में एसडीओ अमित कुमार, उप नगर आयुक्त व पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में वार्ड,15,17,और 27 के पार्षद एवं अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष समेत कई लोग उपस्थित थे.
लोगों ने अपने-अपने मुहल्लों में पानी नहीं पहुंचने की समस्याओं से एसडीओ एवं नगर निगम व पीएचइडी के अधिकारियों को अवगत कराया. लोगों ने कहा कि 15 दिन पहले मेयर मुहल्ले में आयी थीं ओर दो दिनों में पानी की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पानी की समस्या हल नहीं हुई. मजबूर होकर हमें रोड पर उतरना पड़ा.
अमित कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी एवं एक लिस्ट भी स्वयं तैयार की. उन्होंने पीएचइडी विभाग के अधिकारी के समक्ष अपनी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि क्या आपके या हमारे बच्चे गंदा पानी पीयेंगे. फिर इनके घरों में ऐसा पानी कैसे पहुंच रहा है.
इसे तुरंत ठीक करें. उन्होंने शनिवार तक सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया. इस बैठक में इबरार अहमद, हाजी मोख्तार, नौशाद,जबीउल्लाह, शकील, मो सगीर, एजाज, नजीब सहित उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement