23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर समाहर्ता के कमरे से मिला शव, अफरा-तफरी

समाहरणालय स्थित ए ब्लॉक में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी था प्रेम राम रांची : समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल के कमरे में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी प्रेम राम (52 वर्ष) मृत पाया गया. जानकारी मिलते ही समाहरणालय परिसर में भीड़ जमा हो गयी. घटना की खबर पूरे समाहरणालय परिसर में खबर आग की तरह फैल […]

समाहरणालय स्थित ए ब्लॉक में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी था प्रेम राम
रांची : समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल के कमरे में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी प्रेम राम (52 वर्ष) मृत पाया गया. जानकारी मिलते ही समाहरणालय परिसर में भीड़ जमा हो गयी.
घटना की खबर पूरे समाहरणालय परिसर में खबर आग की तरह फैल गयी. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. अपर समाहर्ता ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को लिखित दी. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बीमारी के कारण कर्मचारी की मौत हुई है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
जानकारी के अनुसार दिन के करीब 10.15 बजे अपर समाहर्ता कार्यालय के अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचे. उस समय दरवाजा अंदर से बंद था. कर्मचारियों के आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो कर्मचारी सीढ़ी के सहारे वेंटीलेटर का शीशा तोड़ अंदर से छिटकिनी खोला. दरवाजा खोलते ही उनलोगों ने देखा प्रेम राम का वहां शव पड़ा हुआ है. वह रातू रोड के न्यू मधुकम,अमरूद बगान के समीप का रहनेवाला था. कर्मचारियों ने बताया कि वह नाइट गार्ड की रूप में वहां कार्य करता था. वह हमेशा वहीं सो जाया करता था.
कर्मचारी की मौत की सूचना उनके घर वालों की भी दी गयी. परिवार के सदस्य वहां पहुंचे. परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. इससे पूरे समाहरणालय परिसर का माहौल गमगीन हो गया. कर्मचारी की मौत की की चर्चा देर कर परिसर में होती रही. प्रेम राम 1985 से समाहरणालय में कार्यरत था. उसके दो पुत्र अमर कुमार व कमल कुमार तथा एक पुत्री है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें