Advertisement
घट सकती हैं मेडिकल सीटें
सीट घटाने पर 13 मई को होगा निर्णय रिम्स, एमजीएम व पीएमसीएच में हुआ है निरीक्षण राजीव पांडेय रांची : राज्य में मेडिकल की सीटें घट सकती हैं. मेडिकल कॉलेज में आधारभूत संरचना में कमी, फैकल्टी की कमी एवं स्वास्थ्य सेवा के लिए पर्याप्त उपकरणों का नहीं होना सीटें घटाने का मुख्य कारण होगा. एमसीआइ […]
सीट घटाने पर 13 मई को होगा निर्णय
रिम्स, एमजीएम व पीएमसीएच में हुआ है निरीक्षण
राजीव पांडेय
रांची : राज्य में मेडिकल की सीटें घट सकती हैं. मेडिकल कॉलेज में आधारभूत संरचना में कमी, फैकल्टी की कमी एवं स्वास्थ्य सेवा के लिए पर्याप्त उपकरणों का नहीं होना सीटें घटाने का मुख्य कारण होगा. एमसीआइ ने अप्रैल एवं मई में राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेजों में अपनी टीम भेज कर निरीक्षण कराया था. टीम ने सीट के हिसाब से बुनियादी सुविधाओं में कमी पायी.
इसकी जानकारी टीम ने एमसीआइ को अपनी रिपोर्ट में दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही मेडिकल कॉलेजों की सीटें घटायीं जा सकती हैं. एमसीआइ के एक सदस्य ने बताया है कि अभी तक सीट को लेकर असमंजस है. एमसीआइ सीटों को कम करना चाहती है.
12 व 13 मई को एमसीआइ की बैठक
राज्य में मेडिकल की सीटों को लेकर नयी दिल्ली में एमसीआइ की 12 एवं 13 मई को बैठक निर्धारित है. एमसीआइ ने सभी सदस्यों को बैठक में बुलाया है. बैठक में टीम की निरीक्षण रिपोर्ट, एमसीआइ सदस्यों के सुझाव एवं नियम-कानून को आधार बना कर निर्णय लिया जायेगा.
सीट घटाने पर अंतिम फैसला 13 मई को ले लिया जायेगा. अगर सीट घटेगी तो रिम्स में 150 से घट कर 90 सीट हो जायेगी. वहीं पिछले साल (सत्र 2015) में जितनी सीटों पर नामांकन हुआ है उसी को बरकरार रखने पर भी निर्णय लिया जायेगा.
14 मई को परीक्षा, सीटों का पता नहीं
झारखंड संयुक्त परीक्षा-2015 की परीक्षा 14 मई को है, लेकिन कितनी सीटों पर नामांकन होगा इस पर निर्णय नहीं हुआ है. सामान्य तौर पर परीक्षा से पहले कितने सीटों पर नामांकन होगा, यह तय रहता है.
सीट की जानकारी सभी स्टेट में पहले से विद्यार्थियों को रहती है, लेकिन झारखंड ही ऐसा राज्य है, जहां विद्यार्थियों को सीटों की संख्या का पता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement