फोटो ट्रैक पर है जांच में नहीं मिले साक्ष्य, एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर ने सभी को छोड़ा रांची: डोरंडा पुलिस ने शुक्रवार को दुबई सहित कई देशों में नौकरी के नाम पर इंटरव्यू करवा कर ठगी करने के आरोप में मोहम्मद रिजवान और तनवीर अहमद सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. सभी को को होटल क्रिस्टल रेसीडेंसी से पकड़ा गया. मामले की जानकारी मिलने के पर हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर डोरंडा थाना जांच करने पहुंचे. हालांकि जांच में नौकरी के नाम पर इंटरव्यू कर ठगी के साक्ष्य नहीं मिले. बाद में सिटी एसपी डॉ जया रॉय के निर्देश पर डोरंडा इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी ने सभी को रात आठ बजे पीआर बांड पर छोड़ दिया. उल्लेखनीय है कि पुलिस को सूचना मिली थी यूएफओ नामक कंसलटेंसी की ओर से होटल में शुक्रवार को दुबई में नौकरी दिलाने के लिए इंटरव्यू रखा गया है. शनिवार को नौकरी के इंटरव्यू लिया जाना है. कंसलटेंसी के लोग जमशेदपुर में बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी कर चुके हैं. इसी सूचना पर पुलिस होटल पहुंच कर पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत लिया. इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी ने बताया कि जांच में पाया गया कि मुस्तफा इंटरनेशनल नामक एजेंसी के अंतर्गत यूएफओ कंसलटेंसी काम करती है. मुस्तफा इंटरनेशनल एजेंसी कोलकाता और दिल्ली से पंजीकृत है. एजेंसी के पास विदेशों में नौकरी के लिए इंटरव्यू लेने का अधिकार है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में सभी कुछ ठीक पाने पर हिरासत में लिये गये रिजवान अहमद और तनवीर सहित पांच लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है.
BREAKING NEWS
दुबइ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में पांच हिरासत में
फोटो ट्रैक पर है जांच में नहीं मिले साक्ष्य, एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर ने सभी को छोड़ा रांची: डोरंडा पुलिस ने शुक्रवार को दुबई सहित कई देशों में नौकरी के नाम पर इंटरव्यू करवा कर ठगी करने के आरोप में मोहम्मद रिजवान और तनवीर अहमद सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement