।।कोलकाता में नौ से 13 तक देंगे धरना।।
रांचीः रांची : कोल इंडिया के अधिकारियों के आंदोलन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा. कोल इंडिया मुख्यालय के समक्ष कोल इंडिया के अधिकारी पहले दिन धरना पर बैठेंगे. सभी कंपनियों के अधिकारी एक–एक दिन 13 सितंबर तक धरना पर बैठेंगे.
इसी दिन मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी होगा. इधर, कोल इंडिया प्रबंधन ने कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया है. वार्ता सोमवार को होगी. वार्ता का सकारात्मक नतीजा नहीं मिलने की स्थिति में अधिकारी आंदोलन करेंगे.
कार्यक्रम में किया फेरबदल : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आंदोलन के कार्यक्रम में फेरबदल किया है. पहले अधिकारी 19 अगस्त से सभी कंपनियों में भूख हड़ताल करने वाले थे. अब 16 से 20 सितंबर तक अधिकारी भूख हड़ताल पर रहेंगे. 20 सितंबर को सभी मुख्यालयों पर धरना भी देंगे. मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में 24 सितंबर को कोल इंडिया के सभी अधिकारी सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे.
पीआरपी है मुख्य मांग : अधिकारियों की मुख्य मांग पीआरपी है. 2007 से अधिकारियों को प्रोविजनल पीआरपी मिल रहा है. अब तक पीआरपी को विभागीय स्वीकृति नहीं मिला है. अधिकारियों ने प्रोन्नति नीति, कैरियर ग्रोथ, न्यू पेंशन स्कीम को भी मुद्दा में शामिल किया है.