08 मनिका 1- जब्त लकड़ी के साथ वन विभाग के अधिकारी.वन विभाग ने सूचना के आधार पर की छापामारीजब्त लकडि़यों की कीमत बीस हजार से अधिकप्रतिनिधि, मनिकामनिका वन क्षेत्र अंतर्गत मोहनटांड़ गांव के जंगल से वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर छापामारी कर लगभग बीस हजार रुपये से अधिक मूल्य की कीमती लकड़ी जब्त किया. जब्त लकड़ी को मनिका वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया है. रेंजर बन्ने उरांव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहनटांड़ के पास जंगल से लकड़ी को तस्करों के माध्यम से बाहर भेजा जाना है़ इसके लिए एक जगह पर लकड़ी तैयार कर रखी गयी थी़ छापामारी के क्रम में बतायी गयी जगह पर ही लकडि़यां मिली. जबकि वहां कोई व्यक्ति उस समय नहीं मिला़ श्री उरांव ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा़ छापामारी टीम में वनपाल नन्देव सिंह भी शामिल थे. पूर्व में भी हो चुकी है छापामारीरांकिकला के मोहनटांड़ गांव में पहले भी कई बार छापेमारी की गयी है. इस गांव के आसपास के कई लोग लकड़ी की तस्करी में लगे हुए हैं. अक्तूबर 2014 में भी लातेहार डीएफओ ममता प्रियदर्शी के नेतृत्व में गांव में छापामारी कर एक लाख रुपये से अधिक की लकड़ी जब्त की गयी थी. सूत्रों के अनुसार यहां से फर्नीचर तैयार कर बाहर तक भेजा जाता है.
तस्करी के लिए रखी लकड़ी जब्त
08 मनिका 1- जब्त लकड़ी के साथ वन विभाग के अधिकारी.वन विभाग ने सूचना के आधार पर की छापामारीजब्त लकडि़यों की कीमत बीस हजार से अधिकप्रतिनिधि, मनिकामनिका वन क्षेत्र अंतर्गत मोहनटांड़ गांव के जंगल से वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर छापामारी कर लगभग बीस हजार रुपये से अधिक मूल्य की कीमती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement