एजेंसियां, मुंबई. संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार दिन में 510 अंक से अधिक उछल कर 27,000 के ऊपर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज निफ्टी भी 147.80 अंक या 1.83 प्रतिशत चढ़ कर फिर 8,200 के स्तर से ऊपर पर पहुंच गया. मैट मुद्दे को उच्च स्तरीय समिति को सौंपे जाने के सरकार के फैसले के बाद बाजार में यह तेजी आयी है. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये के 20 महीने के निम्न स्तर से ऊपर आने से भी धारणा मजबूत हुई. विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 32 पैसे मजबूत होकर 63.91 पर चल रहा था. यह गुरुवार को 69 पैसे या 1.09 प्रतिशत टूट कर 20 महीने के निम्न स्तर 64.23 पर बंद हुआ था. वाहन, रीयल्टी, बैंकिंग, पूंजीगत वस्तुओं, सरकारी कंपनियों, धातु तथा आईटी शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी.कारोबार के दौरान दोपहर 1.15 मिनट पर 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 510.52 अंक या 1.91 प्रतिशत मजबूत होकर 27,109.63 पर पहुंच गया. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 891.48 अंक की गिरावट आयी थी और यह साढ़े छह महीने के निम्न स्तर पर चला गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 147.80 अंक या 1.83 प्रतिशत चढ़ कर 8,205.10 पर पहुंच गया.
BREAKING NEWS
सेंसेक्स 510 व निफ्टी 148 अंक मजबूत
एजेंसियां, मुंबई. संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार दिन में 510 अंक से अधिक उछल कर 27,000 के ऊपर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज निफ्टी भी 147.80 अंक या 1.83 प्रतिशत चढ़ कर फिर 8,200 के स्तर से ऊपर पर पहुंच गया. मैट मुद्दे को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement