नयी दिल्ली. केंद्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक को ‘किसान विरोधी’ बताते हुए भाकपा ने शुक्रवार को कहा कि इसके खिलाफ वह 14 मई को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. पार्टी ने बताया कि दिल्ली में वरिष्ठ भाकपा नेताओं ने जंतर मंतर के पास संसद मार्ग पर रैली का आयोजन करेंगे, वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. पार्टी महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने बताया, ‘हम किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के मकसद से प्रदर्शनों का आयोजन करनेवाले हैं. भाकपा की तरफ से यह एक स्वतंत्र गतिविधि होगी. हमें केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.’
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ भाकपा का 14 को प्रदर्शन
नयी दिल्ली. केंद्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक को ‘किसान विरोधी’ बताते हुए भाकपा ने शुक्रवार को कहा कि इसके खिलाफ वह 14 मई को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. पार्टी ने बताया कि दिल्ली में वरिष्ठ भाकपा नेताओं ने जंतर मंतर के पास संसद मार्ग पर रैली का आयोजन करेंगे, वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement