28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पाइस ने बाजार में उतारा स्टेलर 405

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी स्पाइस ने एक बार फिर धमाका करते हुए शानदार फीचर्स वाला 3जी स्मार्टफोन सस्ती कीमत में उतारा है. कंपनी ने इसे स्पाइस स्टेलर 405 नाम दिया है. यह हैंडसेट 3जी नेटवर्क पर काम करता है. कंपनी ने इसे 3299 रुपये की कीमत में पेश किया है. शानदार कैमरों से लैस […]

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी स्पाइस ने एक बार फिर धमाका करते हुए शानदार फीचर्स वाला 3जी स्मार्टफोन सस्ती कीमत में उतारा है. कंपनी ने इसे स्पाइस स्टेलर 405 नाम दिया है. यह हैंडसेट 3जी नेटवर्क पर काम करता है. कंपनी ने इसे 3299 रुपये की कीमत में पेश किया है. शानदार कैमरों से लैस यह फोन फीचर्स के मामले में कई अच्छे फोन को टक्कर देने वाला है. इस फोन में 4 इंच की 800 गुणा 800 पिक्सल रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्र ीन लगी हुई है. इसके अतिरिक्त यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है. 1.2 गीगाहर्टज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से भी यह फोन लैस है. इसमें एडनार्े 302 जीपीयू भी दिया गया है, जो फोन को अन्य स्मार्टफोन से अलग करती है. खासियतकीमत : 3299 रुपये स्क्रीन : 4 इंचओएस : एंड्रॉयड 4.4 किटकैट प्रोसेसर : 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोरमेमोरी : 4 जीबीरैम : 512 एमबीकैमरा : 3.2 एमपीबैटरी : 1500 एमएएचकलर: ब्लैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें