18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से सुधरेगी बिजली आपूर्ति

रांची : राजधानी में 25 अप्रैल से चल रहे बिजली संकट में शुक्रवार से काफी सुधार नजर आयेगा. शुक्रवार आठ मई से हटिया ग्रिड में लगाये गये ट्रांसफारमर से बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. उक्त बातें राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस मीट […]

रांची : राजधानी में 25 अप्रैल से चल रहे बिजली संकट में शुक्रवार से काफी सुधार नजर आयेगा. शुक्रवार आठ मई से हटिया ग्रिड में लगाये गये ट्रांसफारमर से बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. उक्त बातें राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस मीट में कही.

उन्होंने कहा कि दस से ग्यारह मई तक दूसरे ट्रांसफारमर से भी बिजली उपलब्ध हो जायेगी. इसके बाद स्थिति में पूरी तरह सुधार हो जायेगी, जिसके बाद रांची का लोड बैलेंस हो जायेगा. भविष्य में कोई समस्या न आये इसके लिए कांके व नामकुम ग्रिड की क्षमता बढ़ायी जायेगी. दोनों जगहों पर एक से दो माह के अंदर 50-50 मेगावाट के एक-एक पावर ट्रांसफारमर अतिरिक्त लगाये जायेंगे, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिल सके .

सभी सब स्टेशनों को डबल सर्किट फीडर से जोड़ने की है योजना

रांची के सभी सब-स्टेशनों को डबल सर्किट फीडर से जोड़ने की योजना है, ताकि जब कभी एक लाइन ब्रेक डाउन हो, तो दूसरी सर्किट से बिजली दी जा सके. ऐसी ही व्यवस्था ग्रिड के लिए भी लागू होगी. वहीं रांची में खराब पड़े तार को बदलने, भीड़भाड़ वाले इलाके में 11 व 33 केवी को अंडर ग्राउंड करने की भी योजना है. जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में कामकाज शुरू हो जायेगा.

यह काम एक साल में पूरा हो जायेगा. रांची के अलावा आनेवाले दिनों में धनबाद व जमशेदपुर में भी इस तरह के कार्य किये जायेंगे. रामनवमी के अवसर देर तक बिजली बंद न हो, इसके लिए रांची, जमशेदपुर के अलावा धनबाद, देवघर, बोकारो, हजारीबाग सहित अन्य जगहों पर अंडर ग्राउंड केबल लगाया जायेगा. इसके अलावा बिजली सब-स्टेशन की मरम्मत का काम आउट सोर्सिग से कराया जायेगा.

ब्रांबे का लोड हटिया पर ट्रांसफर कर दिया जायेगा

हटिया ग्रिड से आपूर्ति सामान्य होते ही लोहरदगा से आपूर्ति सामान्य कर दी जायेगी. फिलहाल ब्रांबे का लोड लोहरदगा पर दिया गया है, जिस कारण वहां सात से आठ मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. इस कमी के कारण वहां उपभोक्ता को बेहतर बिजली नहीं मिल पा रही है. हटिया में आपूर्ति सामान्य होने के बाद ब्रांबे का लोड हटिया पर ट्रांसफर कर दिया जायेगा.

गढ़वा के लिए बिड़ला से बिजली ली जायेगी

गढ़वा में आदित्य बिड़ला ग्रुप से 20 मेगावाट बिजली ली जायेगी, जिससे गढ़वा सहित अन्य जगहों में बिजली की समस्या जल्द समाप्त हो सके .

कामडरा में 50 मेगावाट का अतिरिक्त ट्रांसफारमर लगेगा

कामडरा में 50 मेगावाट का एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफारमर लगाया जायेगा, ताकि सिमडेगा, गुमला व खूंटी की समस्या दूर हो सके. यह काम एक माह में पूरा हो जायेगा.

तकनीकी कारणों से रद्द की गयी फ्रेंचाइजी

उन्होंने कहा कि रांची व जमशेदपुर की फ्रेंजाइजी फिलहाल तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गयी है. अब इसे नये सिरे से जल्द शुरू किया जायेगा. इसके अलावा धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह व देवघर में भी फ्रेंचाइजी की जायेगी. यह काम अगले चार से पांच माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.

लचर विद्युत आपूर्ति के खिलाफ झाविमो ने निकाला ढिबरी जुलूस

रांची : राज्य की बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ झाविमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. झाविमो कार्यकर्ता राजधानी के जयपाल सिंह स्टेडियम से ढिबरी लेकर जुलूस निकाला. राजधानी के मुख्य मार्ग पर नारेबाजी करते कार्यकर्ता अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. महानगर के संयोजक राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली संकट के खिलाफ प्रतिवाद मार्च किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि राज्य की जनता त्रहि-त्रहि कर रही है.

कहा गया कि जब राजधानी में दो-चार घंटे बिजली नसीब नहीं हो रही, तो दूर-दराज इलाके की कल्पना की जा सकती है. सरकार जनमस्याओं को लेकर संवेदनशील नहीं है. राज्य की जनता बदहाल है. झाविमो नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग 48 घंटे के अंदर व्यवस्था सुधारे. इसके लिए अधिकारी सचेत हो जायें, नहीं तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. बोर्ड के अधिकारियों से जनता जवाब मांगेगी. झाविमो नेताओं का कहना था कि सरकार का अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं है. प्रदर्शन में महासचिव सुनील साहू, जीतेंद्र वर्मा, उत्तम यादव, आदित्य मोनू, सत्येंद्र वर्मा, मो नजीबुल्लाह, शमशेर आलम, राम मनोज साहू, प्रेम वर्मा, विक्रांत विश्वकर्मा, परवेज अहमद, मो शमीम, बाबू भाई, अजय दास सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें