नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और चीन ने अपने सीमा विवाद से निबटने में ‘इतिहास से सीख ली है’. द्विपक्षीय संबंध एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां वे वाणिज्य व व्यापार में प्रतिस्पर्धा करते हुए वैश्विक स्तर पर सहयोग कर सकते हैं. अगले हफ्ते चीन की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘टाइम मैगजीन’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘भारत-चीन सीमा पर कुल मिला कर शांति और स्थिरता है. यह एक अशांत सीमा नहीं है. करीब 25 साल से भी अधिक समय से एक गोली तक नहीं चली. यह आवश्यक रूप से साबित करता है कि दोनों ही देशों ने इतिहास से सीख ली है.’ मोदी 14 मई को चीन की तीन दिनों की यात्रा शुरू करेंगे. बीजिंग में 15 मई को औपचारिक वार्ता से पहले चीनी राष्ट्रपति के साथ उनके गृह प्रांत में मुद्दों पर अनौपचारिक वार्ता होगी. मोदी ने टाइम पत्रिका से कहा, ‘खासतौर पर जहां तक भारत-चीन संबंध की बात है, यह सच है कि भारत और चीन के बीच एक लंबी सीमा है तथा इसका एक बड़ा हिस्सा विवादित है. बहरहाल, मुझे लगता है कि दोनों देशों ने आर्थिक सहयोग सुनिश्चित करने और इस दिशा में काम करने में पिछले दो-तीन दशकों में काफी परिपक्वता दिखायी है. पिछले 20-30 साल में यह सहयोग एक ऐसे स्तर पर गया है, जहां हमारा फिलहाल एक व्यापक व्यापार, निवेश है और दोनों देशों के बीच परियोजना से संबद्ध संपर्क है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा मुद्दे पर कहा
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और चीन ने अपने सीमा विवाद से निबटने में ‘इतिहास से सीख ली है’. द्विपक्षीय संबंध एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां वे वाणिज्य व व्यापार में प्रतिस्पर्धा करते हुए वैश्विक स्तर पर सहयोग कर सकते हैं. अगले हफ्ते चीन की यात्रा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement