17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर जिला परिचालन के लिए बसें नहीं खरीदेगा राज्य : गौबा

परियोजना में रुचि रखने वाले ट्रांसपोर्टरों को आमंत्रित किया जायेगा रांची . मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि अंतरजिला बस संचालन के लिए राज्य सरकार बसों की खरीद नहीं करेगी. परियोजना में रुचि रखने वाले ट्रांसपोर्टरों को आमंत्रित किया जायेगा. श्री गौबा पीपीपी मोड पर संचालित की जाने वाली बस सेवा की समीक्षा […]

परियोजना में रुचि रखने वाले ट्रांसपोर्टरों को आमंत्रित किया जायेगा रांची . मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि अंतरजिला बस संचालन के लिए राज्य सरकार बसों की खरीद नहीं करेगी. परियोजना में रुचि रखने वाले ट्रांसपोर्टरों को आमंत्रित किया जायेगा. श्री गौबा पीपीपी मोड पर संचालित की जाने वाली बस सेवा की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस सेवा का उद्देश्य लोगों को सस्ती, पर्याप्त और विश्वसनीय सेवा उपलब्ध कराना है. उन्होंने परिवहन सचिव को ट्रांसपोर्टरों की बैठक कर बसों के मार्ग चिह्नित करने और जीपीएस से बसों की निगरानी करने के प्रबंध करने के निर्देश दिये. मुख्य सचिव ने पीपीपी मोड के तहत संचालन की प्रक्रिया और प्रबंधन को जांचने की जरूरत बतायी. कहा कि बस डिपो महत्वपूर्ण है. इसकी पूरी व्यवस्था पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने बस संचालन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने पर बल दिया. सड़कों पर अनाधिकृत पार्किंग रोकने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की योजना तैयार करने का निर्देश दिये. बैठक में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, परिवहन सचिव रतन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें