19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वूल हाउस मार्ट में समर कलेक्शन की धूम

फोटो हैरांची. वूल हाउस मार्ट में समर कलेक्शन पेश किया गया है. यहां जेंट्स व लेडिज गारमेंट का नये फैशन के अनुसार संग्रह रखा गया है. हल्के रंग के कपड़े व गरमी के लिए फैब्रिक का विशेष ध्यान रखा गया है. 4500 वर्ग फीट में फैला यह शोरूम होटल रेडिशन ब्लू के सामने है. यहां […]

फोटो हैरांची. वूल हाउस मार्ट में समर कलेक्शन पेश किया गया है. यहां जेंट्स व लेडिज गारमेंट का नये फैशन के अनुसार संग्रह रखा गया है. हल्के रंग के कपड़े व गरमी के लिए फैब्रिक का विशेष ध्यान रखा गया है. 4500 वर्ग फीट में फैला यह शोरूम होटल रेडिशन ब्लू के सामने है. यहां लेडिज टॉ, कुरती, जेजींस, लेगिंस, वेस्टर्न वियर आदि पेश किये गये हैं. इनमें डब्लू, ओरिला, एफएफयू, इंडरलाइफ जैसे ब्रांड शामिल हैं. इनके साथ ही सलवार सूट, सूट पीस भी उपलब्ध कराये गये हैं. सभी का अलग-अलग सेक्शन है. यह जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान के संचालक मदन सेन कुजारा ने बताया कि पुरुषों के लिए लगन का विशेष काउंटर बनाया गया है. यहां शेरवानी, सेमी इंडो वेस्टर्न, कुरता, सूट, ब्लेजर, समर कोट, कैजुअल और पार्टी वियर का कलेक्शन रखा गया है. साथ ही टी शर्ट, शर्ट, जींस, ट्रावजर्स, कारगो के अलावा प्रमुख कंपनियों के अंडरगारमेंट व एसेसरिज भी हैं. यहां यूएस पोलो, पेपे, लिवाइस, स्काइप, ली, रेंग्लर, यूसीबी, मोंटे कार्लो, ड्यूक, पीटर इंग्लैंड समेत अन्य सभी प्रमुख ब्रांड के गारमेंट रखे गये हैं. ग्राहकों के लिए यहां नये ऑफर पेश किये गये हैं. इसमें हर 3000 रुपये की खरीद पर 250 रुपये का इंस्टेंट गिफ्ट वाउचर तथा 5000 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें