रूप लक्ष्मी मुंडा ने आयोग के सदस्य सचिव को नहीं सौंपा प्रभारअधिकारियों को आज सौंपी जायेगी रिपोर्टवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया. कार्यकाल के अंतिम दिन श्रीमती मुंडा ने सामान्य कामकाज निबटा कर आयोग के वरीय अधिकारी को अपना कार्यभार नहीं सौंपा. आयोग की सदस्य सचिव पार्वती हंस ने इस बाबत कहा कि कार्यपालिका नियमावली के तहत महत्वपूर्ण संचिकाएं, आयोग का चेक बुक और अन्य दस्तावेज उन्हें सौंपे जाने चाहिए थे. श्रीमती मुंडा ने ऐसा कुछ नहीं किया. सदस्य सचिव ने कहा कि उनके द्वारा शुक्रवार (आठ मई) को समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग के सचिव और मंत्री को वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए पत्र लिखा जायेगा. आयोग में संजय कुमार मिश्र, वंदना कुमारी और सुनील कुमार सदस्य हैं. पांच मई 2012 को सरकार की ओर से श्रीमती मुंडा को बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने सात मई को अपना कार्यभार संभाला था.
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त
रूप लक्ष्मी मुंडा ने आयोग के सदस्य सचिव को नहीं सौंपा प्रभारअधिकारियों को आज सौंपी जायेगी रिपोर्टवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया. कार्यकाल के अंतिम दिन श्रीमती मुंडा ने सामान्य कामकाज निबटा कर आयोग के वरीय अधिकारी को अपना कार्यभार नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement