हैदरनगर बीइइओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, दिये कई निर्देशफोटो:-07हैदर02-निरीक्षण करते बीइइओहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर के बीइइओ वीरेंद्र दास ने प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने मवि हैदरनगर बाजार, मवि हैदरनगर, मवि बभंडीह, उर्दू कन्या प्रावि हैदरनगर सहित कई विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी की बच्चों के पोशाक की खरीद में किसी प्रकार की अनियमितता पायी गयी, तो प्रधानाध्यापक सह सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सूचना मिल रही है कि कुछ कर्मचारी व अधिकारी भी पोशाक क्रय में बिचौलिया का कार्य कर रहे हैं. उनके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ उच्चाधिकारियों को लिखा जायेगा. श्री दास ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में क्रय समिति का गठन करें. क्रय समिति सप्लायरों से कोटेशन आमंत्रित करेगा. जिस सप्लायर का बेहतर पोशाक होगा व दाम कम होगा, उन्हीं से क्रय किया जायेगा. उन्होंने विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन की स्थिति का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में अंडा व फल हर हाल में बच्चों को दिया जाना है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीरता से ली जायेगी. विद्यालय में बच्चों के ठहराव के लिए कारगर कदम उठायें. उन्होंने कहा कि सभी मवि में साइंस विषय के लिए प्रयोगशाला की भी व्यवस्था की जा रही है. बीइइओ ने बताया कि हैदरनगर प्रखंड की अष्टम वर्ग की 93 व मोहम्मदगंज प्रखंड की 62 छात्राओं को साइकिल देने का लक्ष्य है. इसके लिए विद्यालयों से छात्राओं का बैंक खाता संख्या मांगा गया है.
BREAKING NEWS
ओके….बेहतर पोशाक का क्रय करें
हैदरनगर बीइइओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, दिये कई निर्देशफोटो:-07हैदर02-निरीक्षण करते बीइइओहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर के बीइइओ वीरेंद्र दास ने प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने मवि हैदरनगर बाजार, मवि हैदरनगर, मवि बभंडीह, उर्दू कन्या प्रावि हैदरनगर सहित कई विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी की बच्चों के पोशाक की खरीद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement