27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची, जमशेदपुर समेत सात जिलों के लिए फिर से निकलेगा टेंडर, बिजली की फ्रेंचाइजी रद्द

रांची: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने रांची और जमशेदपुर के फ्रेंचाइजी से संबंधित निकाले गये टेंडर को रद्द करने का फैसला किया है. दो के बदले सात जिलों के लिए नये सिरे से फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर निकालने का फैसला किया है. वितरण निगम के निदेशक मंडल ने इससे संबंधित फैसला किया है. […]

रांची: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने रांची और जमशेदपुर के फ्रेंचाइजी से संबंधित निकाले गये टेंडर को रद्द करने का फैसला किया है. दो के बदले सात जिलों के लिए नये सिरे से फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर निकालने का फैसला किया है. वितरण निगम के निदेशक मंडल ने इससे संबंधित फैसला किया है.
बोर्ड के फैसले के तहत नये सिरे से जिन जिलों में राजस्व वसूली को लेकर फ्रेंचाइजी का टेंडर निकाला जायेगा, उसमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, रामगढ़, गिरिडीह और हजारीबाग शामिल हैं. बोर्ड ने पहले सिर्फ रांची और जमशेदपुर के लिए टेंडर निकाला था.

इसमें कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाइ कंपनी को रांची और टाटा पावर को जमशेदपुर में राजस्व वसूली का काम दिया गया था. हालांकि काम समय पर शुरू नहीं हो सका, साथ ही इन दोनों शहरों के लिए निकाले गये टेंडर पर विवाद पैदा हुआ था. विधानसभा में भी इससे संबंधित सवाल उठाये गये थे. पिछले वर्ष भी ऊर्जा मंत्री ने फ्रेंचाइजी के टंडर को रद्द करने का फैसला किया था, पर इस मामले में बोर्ड द्वारा नीतिगत निर्णय लेना आवश्यक था. अब बोर्ड ने फ्रेंचाइजी रद्द करने से संबंधित नीतिगत निर्णय ले लिया है.

रांची में दो दिनों में बिजली आपूर्ति समान्य होगी
इस बीच बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार ने रांची में बिजली की समस्या से निबटने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि रांची में बिजली की समस्या का 85 प्रतिशत समाधान कर लिया गया है. एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. तेजी से काम करने के लिए लोड शेडिंग करना जरूरी था, क्योंकि इसके बिना 33 केवी लाइन पर काम करना संभव नहीं है. इसलिए लोड शेडिंग की जा रही थी. गुरुवार से एक-डेढ़ घंटे की लोड शेडिंग होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें