पिस्कानगड़ी: नगड़ी के केसारो गांव में बुधवार को झूलन के साथ मंडा पूजा का समापन हुआ. केसारो मंडा पूजा समिति के तत्ववाधान में आयोजित इस पूजा में मंगलवार की रात फुलखूंदी व धुआंसी सहित कई अनुष्ठान संपन्न कराये गये. गांव के 60 भक्ता व उनके परिजन मंगलवार को नाचते-गाते मंडा पूजा स्थल पहुंचे.
यहां दहकते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी. बुधवार को झूलन की रस्म की गयी, जहां भक्ता लकड़ी के बने लट्ठ (बनस) पर झूलते हुए फूल बरसाये. फूलों को लेने के लिए लोगों में होड़ लगी रही. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मंडा पूजा सरना एवं सनातन धर्म का संगम है.
हमें अपनी पंरपरा और संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. इस दौरान विधायक ने लकड़ी के बने हाथी की सवारी की. उन्होंने मेला स्थल का भ्रमण किया. पूजा के सफल आयोजन में सुनील कच्छप, परना उरांव, लेदा महतो, चुंदा उरांव, रामा उरांव, लकी गोप, घसिया गोप व कृष्ण गोप सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.