21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र को आदर्श संस्थान बनाने पर विचार

तसवीर ट्रैक पर है- वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा रांची. रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी स्थित दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने की. बैठक में दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र को जैविक कृषि के […]

तसवीर ट्रैक पर है- वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा रांची. रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी स्थित दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने की. बैठक में दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र को जैविक कृषि के आदर्श संस्थान के रूप में विकसित करने पर विचार किया गया. स्वामी भवेशानंद ने नवागढ़ को वर्ष 2019 तक आदर्श आदिवासी ग्राम पंचायत बनाने की कार्ययोजना की जानकारी दी. वहीं बिरसा कृषि विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरपी सिंह ने वैज्ञानिकों के प्रतिवेदन एवं कार्ययोजना की समीक्षा की. दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गयी. बैठक में भारतीय राल एवं गोंद अनुसंधान संस्थान, नामकुम, हार्प प्लांडू, केंद्रीय ऊपरी भूमि चावल अनुसंधान केंद्र हजारीबाग, नाबार्ड व रेडियो स्टेशन के प्रतिनिधि, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डॉ अजीत कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक प्रफुल्ल, मनोज कुमार सिंह, डॉ अंजली चंद्रा, डॉ भरत महतो, डॉ राजेश कुमार, ब्रजेश पांडेय व नेहा राजन समेत कई वैज्ञानिक मौजूद थे. इसके अलावा रामधन गोप, नारायण बेदिया, तपेंद्र महतो, राजकुमार व श्रवण कुमार समेत कई कृषकों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें