19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट बढ़ा, तो योजनाएं घटा दीं

पिछले साल कम बजट के बावजूद ज्यादा योजनाएं ली थीं-हर विधायक के लिए 10 किमी सड़क का है प्रावधान, पिछले साल था 15 किमीप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण कार्य विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में सड़क की योजनाएं कम कर दी हैं. यानी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में योजनाएं घटा दी गयी हैं, जबकि इस वित्तीय […]

पिछले साल कम बजट के बावजूद ज्यादा योजनाएं ली थीं-हर विधायक के लिए 10 किमी सड़क का है प्रावधान, पिछले साल था 15 किमीप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण कार्य विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में सड़क की योजनाएं कम कर दी हैं. यानी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में योजनाएं घटा दी गयी हैं, जबकि इस वित्तीय वर्ष में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 276 करोड़ रुपये अधिक बजट है. बजट बढ़ने के बावजूद योजनाएं घटा दी गयी हैं. इस बार हर विधायक के लिए 10-10 किमी सड़क योजना का प्रावधान किया गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग का बजट 450 करोड़ रुपये का था, जबकि हर विधायक के लिए 15-15 किमी सड़क योजना का प्रावधान किया गया था. इसी रेशियो से विधायकों की अनुशंसा पर सड़क योजनाएं स्वीकृत की गयी थीं. हालांकि कई विधायकों को इससे काफी अधिक सड़कें दी गयीं, जबकि कई को काफी कम मिला. कुछ विधायकों को तो सड़क योजनाएं मिली ही नहीं. इस बार पिछले साल से बजट बढ़ा कर 726 करोड़ रुपये कर दिया गया है. ऐसे में यह माना जा रहा था कि ज्यादा से ज्यादा सड़क योजनाएं ली जायेंगी, लेकिन इस बार हर विधानसभा में पांच किमी सड़कें कम कर दी गयी हैं. इस तरह 410 किमी सड़क कम कर दी गयी है और 82 विधानसभा क्षेत्र के लिए मात्र 820 किमी सड़क योजना का ही प्रावधान किया गया है. वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 1030 किमी सड़क योजना की स्वीकृत की गयी थी. क्या है स्थितिवर्षबजटयोजना2014-15450 करोड़1030 किमी2015-16726 करोड़820 किमी (प्रावधान के मुताबिक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें