कुड़ू (लोहरदगा). कुड़ू थाना क्षेत्र के जिदो गांव निवासी चिंता उरांव ने कुड़ू थाना को दिये लिखित बयान में बताया है कि उसका एटीएम कार्ड बदल कर दो अज्ञात युवकों ने दो किस्तों में लगभग 75 हजार रुपये की निकासी कर लिया. पुलिस को दिये बयान में बताया गया है कि पिछले तीन तारीख को वह एसबीआइ का एटीएम कार्ड लेकर राशि निकासी करने गयी थी. इसी बीच राशि निकासी करने के बाद राशि मिलान करने के क्रम में दो युवक एटीएम के अंदर प्रवेश किये एवं एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद वह निकल गये. दूसरे दिन 35 हजार एवं चौथे दिन 40 हजार एटीएम से राशि निकालने का मैसेज मोबाइल पर आया, जिससे वह परेशान हो गयी. एसबीआइ शाखा में जाने के बाद पता चला कि उसका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है तथा पासवर्ड उक्त युवकों ने देख लिया था. बुधवार को इस संबंध में दो अज्ञात युवकों पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है. मैसेज के आधार पर पता चला है कि चतरा जिले में एटीएम से चालीस हजार रुपये निकासी की गयी है. थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि ठगी का मामला दर्ज किया गया है. एटीएम में मौजूद सीसीटीवी फुटेज मंगाने का काम प्रारंभ हो गया है. फुटेज मिलने के बाद ठगों को गिरफ्त में लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
एटीएम से 75 हजार रुपये निकाले, प्राथमिकी
कुड़ू (लोहरदगा). कुड़ू थाना क्षेत्र के जिदो गांव निवासी चिंता उरांव ने कुड़ू थाना को दिये लिखित बयान में बताया है कि उसका एटीएम कार्ड बदल कर दो अज्ञात युवकों ने दो किस्तों में लगभग 75 हजार रुपये की निकासी कर लिया. पुलिस को दिये बयान में बताया गया है कि पिछले तीन तारीख को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement