रांची/हटिया: सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए झारखंड पुलिस को स्कॉच अवार्ड-2013 के तहत चार पुरस्कार मिले हैं. गत दो व तीन सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक सेमिनार में इंडिया बेस्ट-150 की सूची जारी की गयी थी. इसमें शीर्ष 40 विजेताओं को सम्मानित किया गया था.
झारखंड पुलिस ने सात आइटी परियोजनाओं के लिए दावा किया था, जिसमें चार पुरस्कार प्राप्त हुए. डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार को पुरस्कार प्राप्त करनेवाले चार सदस्यीय टीम को सम्मानित किया.
साथ ही एक लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. टीम में एडीजी एसएन प्रधान, आइजी अनुराग गुप्ता, वरीय वैज्ञानिक (एनआइसी) डी नायक व झारखंड पुलिस के डाटा सेंटर के वरीय प्रोग्रामर गुंजन कुमार शामिल हैं. एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि यह पहला मौका है, जब किसी राज्य की पुलिस को स्कॉच अवार्ड मिला है.