27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाता पीर बख्श का उर्स 15 से, कव्वाली 16 को

06हैदर02- जानकारी देते कव्वाली कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैनहैदरनगर (पलामू). दाता पीर बख्श का सालाना उर्स 15 एवं 16 मई को होगा. कव्वाली कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां ने कहा कि 16 मई को हैदरनगर के बल्डीहरी गांव निवासी इब्राहिम सेठ के सौजन्य से कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. कव्वाली में जाने […]

06हैदर02- जानकारी देते कव्वाली कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैनहैदरनगर (पलामू). दाता पीर बख्श का सालाना उर्स 15 एवं 16 मई को होगा. कव्वाली कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां ने कहा कि 16 मई को हैदरनगर के बल्डीहरी गांव निवासी इब्राहिम सेठ के सौजन्य से कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. कव्वाली में जाने माने टीवी कलाकार बच्चा नसीम व रुकसाना बानो के बीच मुकाबला होगा. कार्यक्रम का उदघाटन पांकी विधायक विदेश सिंह करेंगे. उर्स के मौके पर 15 मई को जलसा का भी आयोजन दाता पीर बख्श की मजार कमेटी द्वारा कराया जायेगा. इसमें जाने माने ओलेमा ए कराम व शोरा ए कराम को आमंत्रित किया गया है. मजार कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार खलीफा ने बताया कि 15 मई को उर्स के मौके पर कुरआन खानी व चादरपोशी का कार्यक्रम होगा. रात्रि में जलसा का आयोजन किया जायेगा. जलसा में अंबिकापुर के मौलाना मनाजिर इमिल्लत अल्हाज मोहम्मद सज्जादुल हक कादरी, बैकुंठपुर के मौलाना हजरह इमामुद्दीन कादरी, मुजफ्फरपुर के शायर ए इसलाम तरन्नुम अयुबी, सिंगरौली के शहंशाह ए तरन्नुम समनी साहब, एनाउंसर नकीब अहले सुन्नत मौलाना हनिफुल कादरी सिंगरौली के अलावा मौलाना जुनैद मिसबाही, हाफिज गुलाम पीर, शुयेब अहमद खलीफा, मो फैज कादरी आदि भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें