रांची : राजधानी रांची के कडरू इलाके में आज जगंली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी के हमले में कडरू नया बस्ती के रहने वाले बलदेव महली की मौत हो गयी है वही सेंबर टोली निवासी जामु मुंडा उर्फ बिरसा मुंडा के घायल होने की खबर है.
ग्रामीण इलाकों से अक्सर हाथियों के द्वारा उत्पात मचाने की खबरें आती रहती थी, लेकिन शहर के इतने नजदीक हाथी के हमले से एक व्याक्ति की मौत होने से शहर के लोग आतंकति हैं. इस हमले से तीन घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. हालांकि इस हमले के बाद तत्परता दिखाते हुए हाथी को शहरी इलाके से खदेड़ दिया गया है. मृतक परिवार को तत्काल 25000 रुपया वन निभाग की ओर से दिया गया है. इसके अलावा घायल व्यक्ति को भी 15000 रुपये दिया गया है.