Advertisement
राज्य में तीन यूएमएसपी लगाने का प्रस्ताव तैयार
एसपीवी का गठन होगा, राज्य सरकार करेगी एमओयू राज्य सरकार, इस्पात मंत्रलय, सेल, एनएमडीसी और जेएसएमडीसी के साथ बनेगा एसपीवी 20 हजार एकड़ जमीन की जरूरत होगी सुनील चौधरी रांची : झारखंड में तीन अल्ट्रा मेगा स्टील प्रोजेक्ट (यूएमएसपी) लगाये जायेंगे. इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा एमओयू का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें पांच […]
एसपीवी का गठन होगा, राज्य सरकार करेगी एमओयू
राज्य सरकार, इस्पात मंत्रलय, सेल, एनएमडीसी और जेएसएमडीसी के साथ बनेगा एसपीवी
20 हजार एकड़ जमीन की जरूरत होगी
सुनील चौधरी
रांची : झारखंड में तीन अल्ट्रा मेगा स्टील प्रोजेक्ट (यूएमएसपी) लगाये जायेंगे. इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा एमओयू का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें पांच से 18 मिलियन टन (एमटी) क्षमता के स्टील प्लांट लगाये जायेंगे. यूएमएसपी के लिए इस्पात मंत्रलय, झारखंड सरकार, एनएमडीसी, जेएसएमडीसी व सेल के साथ स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) का गठन होगा. यही एसपीवी झारखंड में तीन यूएमएसपी लगाने की दिशा में काम करेगा.
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल सेल व एनएमडीसी द्वारा तीन स्थलों का चयन किया गया है. इसमें गोविंदपुर में 12 एमटी, चक्रधरपुर में छह एमटी और मंझगांव में 18 एमटी का स्टील प्लांट लगाया जाना है. तीनों प्लांट के लिए लगभग 20 हजार एकड़ जमीन की जरूरत होगी. लगभग एक लाख करोड़ रुपये निवेश किये जाने का अनुमान है.
Aचार राज्यों में यूएमएसपी लगाने की योजना
केंद्र सरकार ने चार राज्यों में स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) बनाकर यूएमएसपी लगाने की योजना बनायी है. इसके लिए झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा व कर्नाटक का चयन किया गया है. झारखंड में कुल 36 मिलियन टन (एमटी) के स्टील प्लांट लगाने का प्रस्ताव एसपीवी के परामर्शी मेकन द्वारा तैयार किया गया है.
सरकार को यह भी बताया गया कि है कि घाटकुड़ी व अंकुवा लौह अयस्क खदान का इस्तेमाल इन प्लांट के लिए किया जा सकता है. ये खदान रिजर्व श्रेणी में रखे गये हैं, यानी सार्वजनिक उपक्रम की कंपनियां ही इस्तेमाल कर सकती है. इसके लिए एनएमडीसी व जेएसएमडीसी के बीच ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनेगी, जो लौह अयस्क का उत्खनन करेगी. वहीं इस्पात मंत्रलय आधारभूत संरचना के साथ-साथ प्लांट के लिए निवेश करेगा. झारखंड सरकार भूमि व लौह अयस्क खदान उपलब्ध करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement