Advertisement
बालू घाट : रांची में सात को होगी नीलामी, अब बीडीओ भी दे सकेंगे एनओसी
रांची : बालू की नीलामी में हिस्सा लेने वाली कंपनियां अब मुखिया व ग्रामसभा के अलावा बीडीओ से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र ले सकेंगी. इस संबंध में रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है. उपायुक्त मनोज कुमार से पूछे जाने पर बताया कि नीलामी में सफल होने के बाद कंपनियों […]
रांची : बालू की नीलामी में हिस्सा लेने वाली कंपनियां अब मुखिया व ग्रामसभा के अलावा बीडीओ से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र ले सकेंगी. इस संबंध में रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है.
उपायुक्त मनोज कुमार से पूछे जाने पर बताया कि नीलामी में सफल होने के बाद कंपनियों को मुखिया व ग्रामसभा से एनओसी तो लेना ही होगा. लेकिन, नीलामी के पहले एनओसी देने के लिए अब बीडीओ को भी प्राधिकृत कर दिया गया है.
कई लोगों ने शिकायत की थी कि मुखिया से मुलाकात ही नहीं हो रही है. ग्रामसभा से एनओसी लेने में परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए बीडीओ को भी अब इसके लिए प्राधिकृत कर दिया गया है.
डीसी ने बताया कि ऐसा नहीं करने से नीलामी में शामिल होनेवाली कंपनियों की संख्या कम हो जायेगी. इससे राजस्व की हानि होगी. इधर, रांची जिले के लिए बालू की नीलामी सात मई को होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. नीलामी समाहरणालय के कमरा नंबर 505 में होगी. नीलामी दिन के 11 बजे से आरंभ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement