5हैज52 मे- धरना में बैठे लोग. विष्णुगढ़. प्रखंड के चानो पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता मुखिया डुमरचंद महतो व संचालन टीपू लाल महतो ने की. खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2015 के अंतर्गत चानो पंचायत के लाभुकों के चयन में अनियमितता एवं लापरवाही के विरुद्ध धरना दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि 1600 ग्रामीणों ने उक्त अधिनियम के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन दिया था. जिसमें 400 ही आवेदनकर्ताओं के बीच सत्यापन पर परचा दिया गया. राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, झाविमो नेता चंद्रनाथ भाई पटेल, मुखिया डुमरचंद महतो, पंसस हेमलाल महतो, जिप सदस्य सरस्वती देवी समेत अन्य ने धरना को संबोधित किया. धरना के पूर्व रैली निकाली गयी, जो हाई स्कूल से प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर धरना में तब्दील हो गया. कार्यक्रम के अंत में बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा गया. मांग में चानो पंचायत के सभी 1600 लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सत्यापन का फार्म उपलब्ध करायी जाये समेत अन्य मांगें शामिल है. धरना में रतनलाल पटेल, बोधलाल महतो, बहादुर पटेल, जलील राय, घनश्याम महतो, सुरेंद्र महतो, जीतेंद्र महतो, अनिता देवी, परमेश्वर महतो, श्रीराम महतो, नीलकंठ महतो, महावीर महतो, सुंदरलाल मिस्त्री, एतवरिया खातुन, मोहनी देवी, सरफुद्दीन अंसारी, छटू रविदास के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मांगों को लेकर चानो पंचायत के ग्रामीणों ने धरना दिया
5हैज52 मे- धरना में बैठे लोग. विष्णुगढ़. प्रखंड के चानो पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता मुखिया डुमरचंद महतो व संचालन टीपू लाल महतो ने की. खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2015 के अंतर्गत चानो पंचायत के लाभुकों के चयन में अनियमितता एवं लापरवाही के विरुद्ध धरना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement