19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसआर गवर्निंग कौंसिल की बैठक आठ को

वरीय संवाददाता, रांची झारखंड सीएसआर गवर्निंग कौंसिल की पहली बैठक आठ मई को दिन के 11 बजे से होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. राज्य सरकार द्वारा गठित गवर्निंग कौंसिल में टाटा स्टील, जेएसपीएल, उषा मार्टिन लिमिटेड, रुंगटा माइंस, हिंडालको के सदस्य हैं. वहीं इलेक्ट्रोस्टील व यूसिल विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. इनके अलावा […]

वरीय संवाददाता, रांची झारखंड सीएसआर गवर्निंग कौंसिल की पहली बैठक आठ मई को दिन के 11 बजे से होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. राज्य सरकार द्वारा गठित गवर्निंग कौंसिल में टाटा स्टील, जेएसपीएल, उषा मार्टिन लिमिटेड, रुंगटा माइंस, हिंडालको के सदस्य हैं. वहीं इलेक्ट्रोस्टील व यूसिल विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. इनके अलावा सार्वजनिक उपक्रमों की कंपनियां सीसीएल, बीसीसीएल, एनटीपीसी, डीवीसी व सेल भी कौंसिल के सदस्य हैं. बताया गया कि बैठक में सभी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. बताया गया कि सीएसआर के तहत कंपनियों को दो प्रतिशत राशि खर्च करनी है. राज्य सरकार इस राशि का समुचित उपयोग जनकल्याणकारी कार्यों में करना चाहती है. इसके लिए ही कौंसिल का गठन किया गया है. कौंसिल के सुझावों के अनुरूप ही राशि को विभिन्न योजनाओं पर खर्च किया जायेगा. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर हो सकता है फैसलासूत्रों ने बताया कि सीसीएल व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संचालन पर फैसला होगा. इसमें 50:50 फीसदी की हिस्सेदारी सीसीएल और राज्य सरकार की होगी. यहां दो हजार बच्चों को विभिन्न खेलकूद के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. साथ ही उनके समुचित पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें