फोटो 5 एस आई एम बानो 4, नृत्य करते छात्र-छात्राएं.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत जेवियर कोचिंग संेटर सह उच्च विद्यालय के छात्र गौरव कोठरी के मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनने से विद्यालय में जश्न का माहौल है. छात्र-छात्राओं ने नाच-गाकर जश्न मनाया. छात्रों नें गौरव कोठारी व रोहित कुमार को बधाई दी. 132 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुएबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ संत जेवियर कोचिंग संेटर सह उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा 2015 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विद्यालय में कुल 138 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 132 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. इसमें 45 छात्रों नें प्रथम स्थान प्राप्त किया. 68 छात्रों ने द्वितीय व 19 छात्रों ने तृतीय स्थान हासिल किया.संत जेवियर कोचिंग संेटर के छात्रों नें वर्ष 2014 में जिला टॉप टेन में स्थान हासिल किया था. जिला टॉप टेन की सूची में विद्यालय के शशिकांत तांती ने तीसरा, संतोष प्रसाद ने पांचवां व विकास कुमार ने छठवां स्थान हासिल किया था. इसके अलावा पिछले पांच वर्षों में विद्यालय ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. टॉपर बनने पर खुशी हुईबानो(सिमडेगा). जिला टॉपर गौरव कोठारी ने कहा कि जिला टॉपर बनना काफी गौरव की बात है. आगे जाकर पुन: स्टेट टॉपर बनने का प्रयास करूंगा. कहा कि लगातार मेहनत का नतीजा है कि जिला में अव्वल रहा. माता-पिता व शिक्षकों के सहयोग से यह मुकाम हासिल हुआ. छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर रोजाना सभी विषयों को एक-एक घंटा समय देने को कहा. साथ ही शिक्षकों व माता-पिता का आज्ञा मानने को कहा.
BREAKING NEWS
::5:::: स्कूल में जश्न का माहौल
फोटो 5 एस आई एम बानो 4, नृत्य करते छात्र-छात्राएं.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत जेवियर कोचिंग संेटर सह उच्च विद्यालय के छात्र गौरव कोठरी के मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनने से विद्यालय में जश्न का माहौल है. छात्र-छात्राओं ने नाच-गाकर जश्न मनाया. छात्रों नें गौरव कोठारी व रोहित कुमार को बधाई दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement