24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए करना पड़ता है रतजगा

जल संकट से जूझ रहे हैं थड़पखना के 12 हजार से अधिक लोग गरमी बढ़ने के साथ ही शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत हो गयी है. बोरिंग, कुआं सूखते जा रहे हैं. कई इलाकों के कुएं में पानी का स्तर नीचे चला गया है. शहर में हो रहे अनियमित जलापूर्ति […]

जल संकट से जूझ रहे हैं थड़पखना के 12 हजार से अधिक लोग
गरमी बढ़ने के साथ ही शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत हो गयी है. बोरिंग, कुआं सूखते जा रहे हैं. कई इलाकों के कुएं में पानी का स्तर नीचे चला गया है. शहर में हो रहे अनियमित जलापूर्ति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
कई मुहल्लों में लोगों दिनचर्या रोज सुबह पानी के इंतजाम से शुरू होती है, कई जगह लोगों को रात में नल खोल कर सोना पड़ता है.
वार्ड नंबर 19 थड़पखना के राधा गोविंद स्ट्रीट, नॉर्थ समाज स्ट्रीट व साउथ समाज स्ट्रीट के लोग पीने के पानी के लिए रात में जगना पड़ रहा है.यहां के लोग पानी के लिए परेशान हैं.
रांची : वार्ड नंबर 19 थड़पखना के राधा गोविंद स्ट्रीट, नॉर्थ समाज स्ट्रीट व साउथ समाज स्ट्रीट के लोग पीने के पानी के लिए रतजगा करने को विवश हैं. गरमी आते ही मोहल्ले में जहां पानी का संकट गहरा गया है, वहीं पेयजल विभाग द्वारा की जा रही जलापूर्ति ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.
मोहल्ले के लोगों की मानें तो सप्लाई पानी कभी भी दिन में या शाम में नहीं आता है, बल्कि पानी के आने का समय रात के दो बजे के बाद है. रात के दो बजे पानी आने के बाद लोग पानी को बाल्टी व ड्रम में भर कर रखते हैं. फिर दूसरे दिन उसे पीने के पानी के रूप में प्रयोग करते हैं.
नल खोल कर सोते हैं रात में : तीनों स्ट्रीट के लोगों की मानें, तो रात को सोने से पहले वे अपने घर का नल खुला रख कर सोते हैं. जैसे ही सप्लाई पानी आता है, तो वह सीधे बाल्टी में गिरता है. पानी के आवाज से लोगों की नींद खुल जाती है. फिर बच्चे-बड़े सभी पानी भरने में ही लग जाते हैं.
सप्लाई पानी कभी रात को आधा घंटा, तो कभी 15 मिनट तक आता है. मोहल्ले के लोगों की शिकायत इस बात को लेकर भी है कि अधिकतर लोगों ने पाइपलाइन में मोटर लगा रखा है, इसलिए बहुत सारे घरों में सप्लाई पानी पहुंचता भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें