12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिग्री कॉलेज से इंटर को अलग करने की मांग

रांची. राज्य के विवि शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की एक बैठक चार मई को मारवाड़ी कॉलेज रांची में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विनोबा भावे विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलबीर सिंह सिंधु ने किया. बैठक में सभी शिक्षकों ने राज्य सरकार व विवि के अधिकारियों से मांग की कि डिग्री से इंटर की कक्षाओं […]

रांची. राज्य के विवि शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की एक बैठक चार मई को मारवाड़ी कॉलेज रांची में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विनोबा भावे विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलबीर सिंह सिंधु ने किया. बैठक में सभी शिक्षकों ने राज्य सरकार व विवि के अधिकारियों से मांग की कि डिग्री से इंटर की कक्षाओं को प्रत्येक कॉलेज से अलग किया जाये. डिग्री की कक्षा में छात्रों का प्रवेश शिक्षकों के अनुपात से ही हो. 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करते हुए इसे कड़ाई से पालन किया जाये. बैठक में बताया गया कि 65 अंगीभूत कॉलेजों के छात्रों की संख्या के बराबर राज्य के 58 स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के छात्रों की संख्या भी है. इसलिए उच्च शिक्षा में विकास के लिए इन 58 कॉलेजों के अध्यापकों का भी साथ लिया जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक एजेंडे के साथ-साथ सांगठनिक एजेंडे और सूबे के सभी कॉलेज, स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकों को एकजुट करने के लिए स्टीयरिंग कमेटी बना कर कुछ शिक्षक राज्य भर का दौरा करेंगे. बैठक में डॉ कंजीव लोचन, सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें