17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैगोर हिल का संरक्षण जरूरी : उरांव

ज्योतीरींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्राकृतिक सौंदर्य व आदिम संस्कृति संरक्षण संस्थान के तत्वावधान में टैगोर हिल में टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह सोमवार से शुरू हुआ. इसका समापन 10 मई को होगा. पहले दिन विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर का जन्मोत्सव मनाया गया. लोगों ने ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर की […]

ज्योतीरींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्राकृतिक सौंदर्य व आदिम संस्कृति संरक्षण संस्थान के तत्वावधान में टैगोर हिल में टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह सोमवार से शुरू हुआ. इसका समापन 10 मई को होगा. पहले दिन विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर का जन्मोत्सव मनाया गया. लोगों ने ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि टैगोर हिल का संरक्षण जरूरी है ताकि यहां आने वाले लोगों को इसके गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी हो. कार्यक्रम में रवींद्र संगीत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति की गयी. सौम्या, अक्षिता, मोव्या, रामराज, सुरिई, बिपासा, जोयलीन ने मोर बिना उठे, कोन सुरे बाजे… एवं नील दिगंते उई फूलेर आगुन लागलो..गीत पर नृत्य पेश किया. इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि रवींद्र नाथ टैगोर के व्यक्तित्व को गढ़ने में उनके बड़े भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर का महत्वपूर्ण योगदान था. रवींद्रनाथ टैगोर ने बड़े भाई एवं भाभी से मानवधर्मी विश्वदर्शन को समझा. वहीं आगे जाकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन साहित्य का आधार बना. अजय जैन ने टैगोर हिल के संरक्षण की भी बात कही. उन्होंने कहा कि हिल के आसपास हो रहे निर्माण से टैगोर हिल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. आज कार्यक्रम में चंद्राणी मुखर्जी, डॉ पीके मित्रा, विद्युत सरकार, डॉ एसबी खलखो, निशा देवी, अंजली, सौरभ, नीरज गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें