काठमांडू. नेपाल के विनाशकारी भूकंप से यहां का 10 अरब रुपये का पर्यटन उद्योग प्रभावित हो सकता है, जो देश के मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा स्रोत है. इस उद्योग को निकट भविष्य में भारतीय समेत करीब दो लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को हाथ धोना पड़ सकता है. हालांकि, कई विदेशी पर्यटकों ने नेपाल में ही रुक कर पीडि़तों की मदद कर रहे हैं, जिनमें से कुछ चिकित्सा शिविरों में सहायता प्रदान कर रहे हैं या फिर उनके लिए भोजन तैयार कर रहे हैं.इस्रायली पर्यटक शिर शार्लो ने कहा कि नेपालियों के आतिथ्य ने मुझे रुक कर उनकी मदद करने के लिए मजबूर कर दिया. जब भूकंप आया था, तो 22 वर्षीय शार्लो पोखरा में थीं. वह फौरन देश के दूतावास पहुंचीं, जहां उन्हें इस्रायल के आपात चिकित्सा शिविर के बारे जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पीडि़तों की मदद करनी शुरू की. इस्रायल के ही एक अन्य पर्यटक हादर जादोक ने कहा कि संकट के वक्त जरुरतमंदों की मदद करना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ हूं, तंदुरुस्त हूं. इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि जरूरतमंदों की मदद करूं. इधर, नेपाल का पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उद्योग सूत्रों को आशंका है कि अगले चार महीनों में दो लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक अपनी यात्रा रद्द करेंगे. एशिया ट्रेवल एसोसिएशन की नेपाल इकाई के अध्यक्ष सुमन पांडे ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण इस साल अगस्त तक नेपाल में अपेक्षित 2.75 लाख पर्यटकों में 75 प्रतिशत से अधिक की कमी आ सकती है.
BREAKING NEWS
भूकंप से नेपाल का पर्यटन उद्योग प्रभावित
काठमांडू. नेपाल के विनाशकारी भूकंप से यहां का 10 अरब रुपये का पर्यटन उद्योग प्रभावित हो सकता है, जो देश के मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा स्रोत है. इस उद्योग को निकट भविष्य में भारतीय समेत करीब दो लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को हाथ धोना पड़ सकता है. हालांकि, कई विदेशी पर्यटकों ने नेपाल में ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement