बेयासी स्थित मदरसा मे दस्तारबंदी, 10 बच्चियों को मिली आलिमा की उपाधिचान्हो़ बेयासी स्थित मदरसा जामिया अरबिया कासीमुल उलुम में रविवार को जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया़ इसमें दस्तारबंदी कर मदरसा में अध्ययनरत छह बच्चों को हाफिज-ए-कुरान व 10 बच्चियों को आलिमा की उपाधि प्रदान की गयी. मुख्य अतिथि देवबंद यूपी के मौलाना इस्लाम कासमी ने सभी को हर हाल में शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया. उन्होंने लोगों को समाज में मिल जुल कर रहने की नसीहत दी. कार्यक्रम में मौलाना मुफ्ती सनाउल होदा कासमी फुलवारी शरीफ पटना, मुफती नजरे तौहिद चतरा, मुफ्ती अनवर कसमी रांची ने भी विचार रखे. इससे पूर्व जलसे की शुरुआत हाफिज जफर ने कुरआन की तिलावत कर की़ कार्यक्रम में मदरसा के निदेशक डॉ मुशर्रफ व हाफिज नेसार ने नात पाक प्रस्तुत किया़ मौके पर बेयासी के मुखिया भोला उरांव, उप मुखिया जहुर अंसारी, थाना प्रभारी रणविजय सिंह, अलफ्रेड मिंज, जावेद मियां, विजय यादव, हसन अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मुर्तजा अंसारी, यूनुस अंसारी, अरशद अंसारी व अब्दुल्लाह अंसारी सहित अन्य मौजूद थे़
BREAKING NEWS
छह बच्चों को हाफिज की उपाधि मिली
बेयासी स्थित मदरसा मे दस्तारबंदी, 10 बच्चियों को मिली आलिमा की उपाधिचान्हो़ बेयासी स्थित मदरसा जामिया अरबिया कासीमुल उलुम में रविवार को जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया़ इसमें दस्तारबंदी कर मदरसा में अध्ययनरत छह बच्चों को हाफिज-ए-कुरान व 10 बच्चियों को आलिमा की उपाधि प्रदान की गयी. मुख्य अतिथि देवबंद यूपी के मौलाना इस्लाम कासमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement