25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष से इंतजार कर रहे हैं टेट पास 41 हजार अभ्यर्थी उम्र गुजर गयी, नहीं हुई नियुक्ति

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल 41,128 अभ्यर्थी दो वर्ष से नियुक्त का इंतजार कर रहे हैं. नियुक्ति की आस में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास लगभग दो हजार अभ्यर्थियों की उम्र गुजर गयी है, पर अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. सरकार गत दो वर्षो से नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने में लगी है. […]

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल 41,128 अभ्यर्थी दो वर्ष से नियुक्त का इंतजार कर रहे हैं. नियुक्ति की आस में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास लगभग दो हजार अभ्यर्थियों की उम्र गुजर गयी है, पर अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. सरकार गत दो वर्षो से नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने में लगी है.

पहले लगभग डेढ़ वर्ष तक पद सृजन के नाम पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. पद सृजन के बाद अब महिलाओं को शिक्षक नियुक्ति में 50 फीसदी आरक्षण देने को लेकर रोस्टर का मामला क्लियर नहीं होने के कारण नियुक्ति का मामला अधर में लटक गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 28 मई 2013 को शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. रिजल्ट जारी किये लगभग दो वर्ष हो गये, पर सरकार द्वारा अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं गयी.

अभ्यर्थियों का कहना है कि कक्षा एक से पांच व छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए एक साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गयी थी, पर कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2013 में ही शुरू हो गयी. लगभग चार हजार शिक्षकों की नियुक्ति भी गयी, पर कक्षा छह से आठ में अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

पांच वर्ष के लिए मान्य प्रमाण पत्र : शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र पांच वर्ष के लिए ही मान्य होता है. पांच वर्ष के बाद इस प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति के लिए कहीं आवेदन जमा नहीं किया जा सकता है. वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के पांच वर्ष में से दो वर्ष का समय समाप्त हो गया. अब तीन वर्ष का समय बचा हुआ है.
पद अपग्रेड करने में लगा डेढ़ वर्ष
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप मध्य विद्यालय में गणित एवं विज्ञान शिक्षक, सामाजिक विज्ञान शिक्षक एवं भाषा शिक्षक का पद होना अनिवार्य है. मध्य विद्यालय में वर्तमान में आरटीइ के अनुरूप पद सृजित नहीं थे. पद अपग्रेड करने की प्रक्रिया जून 2013 में शुरू हुई थी. सितंबर 2014 में जाकर पद अपग्रेड करने की प्रक्रिया पूरी हुई. इस दौरान मध्य विद्यालय में पद अपग्रेड करने की फाइल वित्त विभाग द्वारा तीन बार वापस की गयी थी.
केस एक
नौकरी की आस में उम्र में गुजर गयी, पर नौकरी नहीं मिली. झारखंड गठन के बाद प्राथमिक विद्यालयों में मात्र दो बार शिक्षकों की नयुक्ति हुई. वर्ष 2007-08 में मात्र 491 शिक्षकों की ही नियुक्ति हुई. वर्ष 2001-02 में बीएड पास विद्यार्थियों की नियुक्ति की गयी, पर इसमें वरीयता की अनदेखी की गयी, इस कारण बीएड पास हजारों विद्यार्थी नियुक्ति से वंचित रह गये. वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गयी. मैंने वर्ष 1984 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद से नौकरी की इंतजार में उम्र गुजर गयी. अब नियुक्ति के लिए निर्धारित उम्र सीमा बीत गयी है.
गायत्री देवी
केस दो
मैं वर्ष 1988 में प्रथम श्रेणी से शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा पास की. इसके बाद से नियुक्ति का इंतजार कर रही हूं. वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की. टेट में सफल होने के बाद फिर से शिक्षक बनने की आशा जगी, पर सरकार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने में विलंब होने के कारण उम्र 43 वर्ष पार कर गयी. मैं नियुक्ति परीक्षा में शामिल नहीं हो पायी. सरकार शिक्षक नियुक्ति की उम्र सीमा में छूट दे, जिससे अधिक से अधिक टेट पास अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में शामिल हो सके.
अर्चना कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें